भाठागांव बस स्टैण्ड में खुलेआम चाकूबाजी, युवक गंभीर

रायपुर । राजधानी रायपुर का इंटरस्टेट बस टर्मिनल अब गुण्डागर्दी का अड्डा बनता जा रहा है। सवारी बिठाने के नाम पर यहां खुलेआम चाकूबाजी हो रही है। इसी क्रम में एक बार फिर से यहां खूनी झड़प हुआ है। घायल युवक को मेकाहरा में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार, घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र के भाठागांव स्थित बस स्टैंड का है। जहां दो युवकों के बीच बस में सवारी बैठाने को लेकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने बैजनाथपारा से अपने साथियों को बुलाकर रोशन नामक एक हॉकर को चाकू मार दिया। जिससे युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया। घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गया। इधर घायल युवक को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद पूरे बस स्टैंड में सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में जुटी और फरार आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर घटना की जांच में जुट गई। फिलहाल आरोपी फरार चल रहा है। जिसे पुलिस लगातार तलाश कर रही है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है