राजधानी से जनता तक जिला प्रमुख पवन तिवारी कबीरधाम
कवर्धा । छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा आज शनिवार 21 दिसंबर 2024 को कबीरधाम जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे विकास कार्यों के भूमिपूजन, कृषक सम्मेलन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उपमुख्यमंत्री शर्मा आज शनिवार को सुबह 11:30 बजे रायपुर से कवर्धा के लिए प्रस्थान करेंगे। इसके बाद वे भूमिपूजन एवं कृषक सम्मेलन, दोपहर 2 बजे बोड़ला पहुंचेंगे, जहां नगर पंचायत के विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद ग्राम बांधाटोला, बोड़ला में कृषक सम्मेलन, कृषक संगोष्ठी और सम्मान समारोह में भाग लेंगे। साथ ही हिंदू संगम कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। अपराह्न 4 बजे देवांगन पारा, सकरहा घाट, कवर्धा में श्रीमद् भागवत महापुराण यज्ञ सप्ताह में शामिल होंगे। अपराह्न 4:30 बजे कवर्धा में आरक्षित समय रहेगा। इसके बाद कवर्धा के गांधी मैदान में उपमुख्यमंत्री शर्मा, रात्रि 8 बजे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार संघ द्वारा आयोजित विराट कवि सम्मेलन में शामिल होंगे।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है