संवाददाता भूपेन्द्र कुमार कन्नौजे
आज ग्राम भरूवाडीह के शासकीय प्राथमिक शाला में प्रधान पाठक धर्मेंद्र कुमार आडिल के सानिध्य में बाल मेले का आयोजन रखा गया। इस मेले में बच्चों ने स्टाल लगाकर प्रतिभा का परिचय दिया, वही शिक्षिका अनीता डहरिया ने बताया कि बाल मेले का आयोजन करने का मकसद बच्चों की छिपी हुई प्रतिभाओं को दिखाना और समुदाय को स्कूल से जोड़ना होता है वही बच्चों द्वारा कई तरह की गतिविधि किया गया। जैसे गुपचुप भेल भजिया पकौड़ा पास्ता तथा कविता कहानी सुनाने की प्रतियोगिता छोटी बड़ी आकृतियों को क्रम से सजने की प्रतियोगिता रस्सी पर चलने वाली प्रतियोगिता आदि का आयोजन कर बच्चों ने अपने प्रतिभा का परिचय दिया। वही स्कूल में लगाए गए स्टाल में अभिभावकों, शिक्षकों एवम पालकों ने भी खरीदारी की। इस अवसर पर प्रधान पाठक धर्मेंद्र कुमार आडिल, श्रीमती अनीता डहरिया, भूपेंद्र वर्मा, श्रीमती देश बाई बंजारे, लेखराम साहू, गंगा प्रसाद सोनवानी, संतु राम दीवान वही प्रधान पाठक मिडिल स्कूल के प्राचार्य नाथूराम जांगरे, उर्मिला साहू, शुकारू निषाद, यादराम निषाद उपस्थित हुए।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है