मैनपुर के वनांचल ग्राम गुरजीभाठा टी आश्रित ओंकार पारा में नया ट्रांसफार्मर लगाई गई तो गांवों वासियों में खुशियां चारों ओर उजाला ही उजाला

खबर का असर

जिला संवाददाता-चरण सिंह क्षेत्रपाल राजधानी से जनता तक

गरियाबंद -मैनपुर मुख्यालय से लगभग 80 किलोमीटर दूरी पर स्थित वनांचल ग्राम गुरजीभाठा टी आश्रित ओंकार पारा में विगत 3,4 माह से बिजली बंद होने की वजह से सभी ग्रामीण जनता बहुत दुखित थें। चूंकि यह इलाका चारों ओर से घनघोर जंगलों में बसेरा किये हैं,जब से बिजली बंद हो गई थी गांवों वाले बड़ी चिंतित में पड़ गए थे, एक दिन दैनिक अखबार राजधानी से जनता तक संवाददाता की टीम गांव की स्थिति के बारे में पता करने गए थे और उसी दरम्यान सभी ग्रामवासियों ने गांव में बिजली बंद हो गई है, उसको लेकर बहुत ही बंद हालात की परिस्थिति में गुजर रहे हैं, उन्होंने सिसक -सिसक कर दुखड़ा सुनाई।यह क्षेत्र उड़िसा सीमा से लगा हुआ है चारों ओर से घनघोर जंगल बीच में ये आदिवासी लोग बसेरा किये गए हैं। अभी फिलहाल कुछ दिनों बाद जंगलों के समीप बसाहट वनांचल क्षेत्र में चीता, तेंदुआ,भालू,शेर व अन्य जंगली खूंखार जानवरों का कहर धीरे-धीरे खतरा बढ़ता जा रहा है। और इस बीच गांवों में बिजली का लंबी समय तक बंद रहना, अर्थात काल को आमंत्रण देना ऐसा ही कहावत को दर्शाता है। जबकि शासन ने जंगली इलाकों में पिछले जनजातियों को हर योजनाओं से लाभान्वित करने सूक्ष्मता से पहल किया जा रहा है। ताकि सरकार कि विभिन्न योजनाओं से ग्रामीण क्षेत्र के गरीब लोगों को जागरूक कर योजनाओं से लाभ लेने प्रोत्साहित किया जा रहा है। उक्त ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे बड़ी समस्या है बिजली सड़क पानी शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार इन सारी सुविधाएं उपलब्ध नहीं होने से गांव में रहने वाले ग्रामीण जनता बंदतर हालाती जीवन जीते हैं। केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा गांवों-गांवों में विभिन्न योजनाएं संचालित कि जा रही है, किंतु जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले कर्मचारी व ठेकेदार आंखों में पट्टी बांध कर कुर्सी में बैठे हुए खूब आनंदित से आराम फरमा रहें हैं। गांव में बिजली बंद होने की समस्या को लेकर सभी ग्रामीण जनों ने अखबारों में प्रकाशित करवाया गया तो कुछ ही दिनों बाद गांव में नया ट्रांसफार्मर बिजली विभाग द्वारा लगवाई गई। जैसे ही गांव में कुछ घंटे बाद बिजली जली तो गांव के सभी बच्चे, बुजुर्ग, महिला पुरुष युवा युवती के चेहरे में खुशियां झलक उठीं और एक दूसरे ने हंसी खुशी हुई। बिजली जलने से अब जंगली इलाके में जंगली जानवरों की डर से भय अब दूर हो गया। गांव की एक महिला ने यह बताई थी कि जब गांव में बिजली बंद हो गयी थी, तो उसी वक्त हम सभी ग्रामीण जनता किराना दुकान से टार्च खरीदी कर अपने अपने घरों में उजाला के लिए जलाकर काम चलाया करते थे। आज बिजली विभाग ने गांव में पहुंची और जली हुई ट्रांसफार्मर को बदलकर नयी ट्रांसफार्मर लगाई गई है, जिससे गांव में चारों तरफ उजाला ही उजाला दिख रहा है। अब गांव अंधेरे में डूबने से मुक्त हो गई है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

टॉप स्टोरीज