बेरोजगारी,बढ़ता नशे का व्यापार, कानून व्यवस्था लचर, लूट, चोरी,डकैती और बलात्कार के खिलाफ युवा कांग्रेस का मुख्यमंत्री निवास घेराव।
युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा घसीट कर एवं वाटर कैनन चलाकर कार्यकर्ताओं को खदेड़ा।
छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस द्वारा आज राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया गया इस घेराव में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब की उपस्थिति में एवं प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के नेतृत्व में युवा कांग्रेस द्वारा हजारों की संख्या में मुख्यमंत्री निवास का घिराव किया गया इस घेराव के दौरान युवा कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ता गांधी मैदान से मुख्यमंत्री निवास की ओर कूच किया युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को बीच में ही पुलिस द्वारा वेरी गेटिंग कर रोका गया इस दौरान कार्यकर्ता और पुलिस के बीच में खींचतान देखी गई जब कार्यकर्ताओं को पुलिस रोकने में नाकाम हुई तो प्रशासन द्वारा वाटर कैनन का प्रयोग कर कार्यकर्ताओं को खदेड़ा गया पहली बैरिकेटिंग तोड़ कार्यकर्ता दूसरी बैरिकेडिंग की ओर पहुंचे तो पुलिस द्वारा युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को खरीदने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया इस दौरान युवा कांग्रेस के बहुत से कार्यकर्ताओं को शरीर के विभिन्न जगहों में पहुंची एवं उसके पश्चात हजारों कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया।
इस मुख्यमंत्री घेराव में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल महापौर एजाज डेबर सभापति प्रमोद दुबे विधायक बालेश्वर साहू यूथ कांग्रेस प्रभारी शेषनारायण ओझा महासचिव पूर्णचंद पढ़ी आदि मौजूद रहे।
युवा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा की आज भाजपा सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर युवा कांग्रेस बढ़ते हुए अपराध बेरोजगारी एवं कानून व्यवस्था जो इस प्रदेश में लचर हुई पड़ी है उसके खिलाफ आज युवा कांग्रेस हजारों कार्यकर्ता मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने जा रहे हैं आज जब मैं इस स्थल में आने के लिए निकला था तब मैंने देखा की जगह-जगह प्रशासन द्वारा रोकने के लिए घेराबंदी और नाकेबंदी कर रखी है इससे तो यह साबित होता है कि यह सरकार युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से घबरा चुकी हैं ।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा की भाजपा सरकार के 1 साल पूरे होने पर प्रदेश में जगह-जगह अपराध बढ़ गए हैं राजधानी रायपुर अब चाकू पुर के नाम से जानी जाती है दिनदहाड़े सेंट्रल जेल के सामने गोली चल जाती है कवर्धा में आम जनता की पुलिस द्वारा मार मार कर हत्या कर दी जाती है इन सभी के खिलाफ आज युवा कांग्रेस ने हजारों की तादाद में मिलकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया आने वाले समय में भी कांग्रेस पार्टी इसी तरह सरकार को घेरती रहेगी।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा आज भाजपा सरकार के 1 वर्ष में प्रदेश में आने को घटनाएं घट गई है जो वादे कर सरकार सत्ता में आई थी आज सरकार प्रदेश को चलाने में असफल साबित हो रही है बलोदा बाजार जैसी घटना जो पूरे देश में एकलौती घटना है जिसमें कलेक्टर ऑफिस एवं एसपी ऑफिस को एक साथ जला दिया गया ऐसी घटना पूरे देश में किसी भी प्रांत में नहीं हुई है भारतीय जनता पार्टी की सरकार बलोदा बाजार के असली मुजरिमों को नहीं पकड़ पा रही है और विधायक देवेंद्र यादव एवं युवा कांग्रेस और NSUI के जिला अध्यक्षों को जेल में डालने का कार्य कर रही है मैं पूछना चाहता हूं कि वित्त मंत्री यह बताएं कि महतारी बंधन योजना में अपने सनी लियोन के खाते में भी पैसा डाल दिया ऐसी तो सरकार भाजपा की इस प्रदेश में चल रही है।
प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा कि हम लगातार भाजपा सरकार के 1 वर्ष पूरे होने पर युवा कांग्रेस प्रदेश स्तर पर कार्यक्रम कर रही है सबसे पहले हमने प्रदेश के सभी तहसीलों में ज्ञापन सोपा उसके पश्चात सभी जिला मुख्यालय में कलेक्टर को ज्ञापन सोपा जब यह सरकार हमारे ज्ञापन को गंभीरता से नहीं ली तो आज हमने सरगुजा से लेकर बस्तर तक के हजारों कार्यकर्ता मिलकर मुख्यमंत्री निवास का घिराव कर रहे हैं मुख्यमंत्री निवास का घेराव सिर्फ एक मुद्दे पर नहीं है यह विभिन्न मुद्दे हैं जो भाजपा सरकार के 1 वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश की जनता परेशान हो गई है आज युवाओं के पास रोजगार नहीं है नसों का व्यापार खुलेआम हो रहा है लगातार पूरे प्रदेश में लूट चोरी एवं बलात्कार की घटनाएं एक आम बात हो गई है इन सभी मुद्दों को लेकर आज युवा कांग्रेस हजारों की तादाद में मुख्यमंत्री निवास का घेराव कर रही है आज घेराव के दौरान हमारे कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार किया गया हमें मुजरिमों की तरह घसीट कर ले जाया गया जिससे हमारे कुछ साथियों को चोट भी आई है पर यह आक्रोश और आंदोलन रुकने वाला नहीं है यह आगे भी जारी रहेगा।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है