भाजपा ने बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर का सदा ही सम्मान किया है : कमलेश जांगड़े सांसद

नावापारा खुर्द में गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में शामिल हुईं सांसद…

शक्ति जिला संवाददाता नीलकंठ धिरहे

सक्ती (अमृत संदेश) जांजगीर-चांपा लोकसभा सांसद कमलेश जांगड़े शीतकालीन सत्र की समाप्ति पश्चात् घर वापस लौटते ही अपने निर्वाचन क्षेत्र में जनता के बीच फिर से सक्रिय हो गई हैं। इस क्रम में सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े 23 दिसंबर, सोमवार को सक्ती विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नावापारा खुर्द में आयोजित गुरु घासीदास जयंती समारोह में शामिल हुईं। इस मौके पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए सांसद कमलेश जांगड़े ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी के ‘मनखे-मनखे एक बरोबर’ के सतनाम विचारधारा से समाज में आपसी प्रेम, भाईचारा, सत्य, अहिंसा व मैत्री का भाव बलवती होता है। सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर पर अपनी पार्टी की बात रखते हुए कहा कि भाजपा ने सदा ही बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर का सम्मान किया है। अपमान तो कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहब का किया है। अब यही कांग्रेस पार्टी अब अम्बेडकर हितैषी होने का ढोंग रच रही है। इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज सक्ती जिला प्रवक्ता उदय मधुकर ने बताया कि बाबा गुरु घासीदास जी ने समाज की बेहतरी के लिए शिक्षा प्राप्ति का अधिकार, भूमि का मालिकाना हक तथा स्वास्थ्य सुरक्षा का अधिकार के लिए संघर्ष किया था। जिला मीडिया प्रभारी योम प्रकाश लहरे ने लोगों से बाबा गुरु घासीदास जी के सतनाम विचारधारा को सच्चे मन से आत्मसात कर जीवन जीने की बात कही। इस मौके पर कार्यक्रम को ब्लाक अध्यक्ष अमर सिंह जांगड़े, युवा प्रकोष्ठ ब्लाक अध्यक्ष पुरुषोत्तम खुंटे, प्रो. रामरतन खुंटे, अमृत रात्रे, रोहित यादव, इंजीनियर कुलदीप जायसवाल सहित अन्य अभ्यागतों ने भी संबोधित किया। इस आयोजन को सफल बनाने में कैलाश खुंटे, प्रीतम खुंटे, आयोजन समिति के अध्यक्ष सुबरता खुंटे, कुसुम खुंटे, मिनी खुंटे, धनी खुंटे, प्रीति खुंटे, चंद्रिका बघेल, लक्ष्मी खुंटे, सोनम खुंटे, ललिता निर्मल सोनवानी, गायत्री खुंटे सहित नावापारा खुर्द ग्रामवासियों सहित सर्व समाज का योगदान रहा।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!