राजधानी से जनता तक । दुर्ग । दुर्ग जिले के पटवारी और कोटवार ने ऋ ण पुस्तिका देने के नाम पर ग्रामीण से 90 हजार रिश्वत मांगने वाले पटवारी और कोटवार को एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है। दोनों की गिरफ्तारी की खबर के बाद तहसील परिसर में अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया। एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी प्रकाश चन्द्र देवांगन, ग्राम रानीतराई, तहसील पाटन, जिला-दुर्ग ने एन्टी करप्शन ब्यूरो, रायपुर में शिकायत की गई थी कि उनकी माता के नाम से ग्राम सुरपा, तहसील पाटन, जिला-दुर्ग में कृषि भूमि क्रय किया गया था। उक्त जमीन का प्रमाणीकरण कर ऋण पुस्तिका देने के लिए पटवारी चिन्मय अग्रवाल ने 90 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। लेकिन प्रकाश चंद्र रिश्वत देने की बजाय रिश्वतखोर पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था इसलिए उसने मोलभाव कर पटवारी से 70 हजार रूपये देने की सहमति दी और इसके बाद एसीबी को शिकायत की। इसके बाद योजनाबद्ध तरीके से प्रार्थी प्रकाश चन्द्र रिश्वत की पहली किश्त 20 हजार रूपये लेकर 24 दिसंकर को आरोपी चिन्मय अग्रवाल, पटवारी, सुरपा, तहसील पाटन, जिला-दुर्ग को देने के लिए पहुंचा और जैसे ही प्रकाश चन्द्र ने पटवारी को रश्वित दी वैसे ही एसीबी की टीम ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया और रिश्वत की रकम 20 हजार जब्त किया। मामले में टीम ने पटवारी के सहयोगी कोटवार भूषण लाल, टेमरी, तहसील पाटन, जिला दुर्ग को भी गिरफ्तार किया गया है। मामले में दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जा रही है।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है