भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती पर जिलेभर में सुशासन दिवस का आयोजन

ग्राम पंचायतो के अटल चौक, जनपदों के सभागार और स्कूल में सुशासन का विशेष आयोजन

राजधानी से जनता तक । जिला प्रमुख पवन तिवारी । कवर्धा । भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती पर 25 दिसंबर 2024 को पूरे कबीरधाम जिले में सुशासन दिवस के रूप में हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। जिले के कवर्धा, पंडरिया, बोड़ला और सहसपुर लोहारा जनपद क्षेत्रों के सभी ग्राम पंचायतों में यह आयोजन बड़े उत्साह और जनभागीदारी के साथ संपन्न हुआ।साथ ही धान खरीदी केंद्रों में भी सुशासन दिवस का आयोजन किया गया।

जिला कलेक्टर गोपाल वर्मा और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) अजय त्रिपाठी के निर्देशन में पूरे जिले में सुशासन दिवस के कार्यक्रमों का सुव्यवस्थित और प्रभावी तरीके से आयोजन किया गया। उन्होंने जिले के सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को इस आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के निर्देश दिए थे।

सुशासन दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायतों के प्रमुख चौक-चौराहों पर स्थित अटल चौक पर श्रमदान, स्वच्छता अभियान, सुशासन शपथ और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर ग्रामवासियों, पंचायत पदाधिकारियों, महिला समूहों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

कबीरधाम जिले के प्रमुख ग्राम पंचायतों में सुशासन दिवस का आयोजन गया जिसमें, ग्राम पंचायत उड़िया खुर्द, गंडई खुर्द, महराटोला, आमानारा, छुही, रैतापारा, पाढ़ी, भगतपुर, कुम्ही, अगर पानी, सुखाताल, समो, कोयलारी, बम्हनी, दौजरी, झिरौनी, मक्के, कान्हा भैरा, मजगांव, दशरंगपुर, बिजाई, सिंघनगढ़, मोहगांव, दनिया खुर्द, कल्याणपुर, सिंगारपुर, धरमगढ़, सिंघानपुरी, रंजीतपुर, गोछिया, गैंदपुर, छीरबांधा, रक्से, धनौरा, भिंभौरी, बहरमुडा, चरडोगरी, कारेसरा, खोलीवा, बोधईकुंडा, जेवदान खुर्द, नेवारी और रवेली, सोनपुरी रानी, ग्राम पंचायत घुघरीकला, ग्राम पंचायत कुटेली, ग्राम पंचायत खैरवार, नवागांव,सिंघनपुरीजंगल,गोरखपुरकला, गोरखपुरखुर्द, पैलपार , सुनझरी, सेमरिया खोलवा, छोटू पारा, अचानकपुर, विचारपुर, कुटकी पर,बंदी,गौरमाटी, हरदी,राजपुर,कोइलारी, मोतीमपुर,आमगांव,भाटकुंडेरा,कोटराबुंदेली, तालपुर, भागवाटोला,कोहड़िया,सहित जिले के सभी ग्राम पंचायत स्तर पर सुशासन दिवस का आयोजन किया गया। सुशासन दिवस पर कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण स्वच्छता अभियान रहा। ग्रामीणों और पंचायत पदाधिकारियों ने अटल चौक और सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया।साथ ही सुशासन शपथ दिलाई गई, जिसमे उपस्थित जनसमूह को सुशासन की शपथ दिलाई गई।
अटल जी की कविताएं और विचार भी व्यक्त किए गए। कई ग्राम पंचायतों में अटल जी की कविताएं और उनके प्रेरणादायक विचारों को साझा किया गया।साथ ही सुशासन दिवस पर सामुदायिक भागीदारी रही, जिसमे महिला समूहों, युवाओं और ग्रामवासियों ने पूरे उत्साह से कार्यक्रम में भाग लिया ।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930

टॉप स्टोरीज