छत्तीसगढ़ राज्य आयकर आयुक्त श्रीमती अपर्णा कर्ण मदान रही शामिल
कोरबा । राष्ट्र निर्माण में सबसे बड़ी भूमिका वह वर्ग निभा रहा है जो विभिन्न प्रकार के व्यवसाय से जुड़कर कर का भुगतान करता है। अलग-अलग कारण से करदाताओ के इनकम टैक्स रिटर्न से संबंधित मामले या तो लंबित है या विवाद में है। इन्हें सुलझाने के लिए विभाग ने विवाद से विश्वास 2024 स्कीम लॉन्च की है।चैंबर ऑफ कॉमर्स कोरबा के द्वारा लोगों को मार्गदर्शन देने के उद्देश्य से कार्यशाला का आयोजन किया गया। वरिष्ठ अधिकारी इसमें मार्गदर्शन की भूमिका में शामिल हुए। कोरबा जिले में आयकर विभाग द्वारा व्यापारियों के हित में चलाई जा रही विवाद से विश्वास योजना से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया, यह कार्यक्रम जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स, टैक्स बार एसोसिएशन और सीए एसोशिएशन की तरफ से कोरबा अंचल के टी.पी. नगर स्थित होटल ब्लू डायमंड में आयोजित की गयी थी, जिसका मुख्य उद्देश्य विवाद से विश्वास योजना के तहत विवादित मामलों का निपटारण करते हुए व्यापारियों को लाभ पहुंचाना था।उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्य आयकर आयुक्त श्रीमती अपर्णा कर्ण मदान, रायपुर आयुक्त प्रदीप हडाऊ एवं अन्य आयकर अधिकारियों का सभी संगठन के पदाधिकारीयों ने पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए अभिवादन एवं स्वागत किया। तदुपरांत मुख्य आयुक्त आयकर श्रीमती अपर्णा एवं रायपुर आयकर आयुक्त प्रदीप हडाऊ ने उपस्थित सभी संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्यों को विवाद से विश्वास योजना के बारे में जागरूकता बढ़ाने और योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने हेतु प्रेरित किया और बताया कि इस विशेष योजना से व्यापारी अपने ब्याज मे छूट प्राप्त कर सकते हैं। तो वही विवादित मामलों में निपटारा करवा कर अपने व्यवसाय को सफलतापूर्वक करने में सहयोग प्राप्त कर सकते हैं।आयकर आयुक्त ने बताया कि विवाद से विश्वास योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक है। 31 दिसंबर तक टैक्स जमा करने वाले लोगों को ब्याज एवं पेनल्टी में मिलेगी 75: की छूट वही 31 दिसंबर के बाद 1 जनवरी से अतिरिक्त 10: ब्याज देना होगा। योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने की अपील व्यापारियों द्वारा की गई है।इस दौरान कार्यशाला में कोरबा जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष योगेश जैन, विनोद अग्रवाल, सीए नरेश अरोरा, कोषाध्यक्ष ओमी रमानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आर.पी. तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, सीए एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए आशीष खेतान, टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए आशीष अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, दिनु राठौर, संजय सिंह, हितेश अग्रवाल, सीए लोकनाथ पटेल, सीए पलाश रेलवानी, युनुस मेमन, रामसेवक अग्रवाल, परसराम रामानी, मनोज अग्रवाल, महावीर सहित बड़ी संख्या में टैक्स पेयर, टैक्स बार संगठन के सदस्य उपस्थित रहे।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है