मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत पंजीयन प्रारंभ

राजधानी से जनता तक जिला प्रमुख पवन तिवारी कबीरधाम

कवर्धा । छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत कबीरधाम जिले में पात्र कन्याओं के सामूहिक विवाह के लिए पंजीयन प्रक्रिया शुरू की गई है। यह योजना गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों या मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना के तहत राशन कार्डधारी परिवारों की 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र की अविवाहित कन्याओं के लिए है। इस योजना में विवाह के लिए वर की आयु 21 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। वित्तीय वर्ष 2024-25 में इस योजना के तहत सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन प्रस्तावित है। पंजीयन महिला एवं बाल विकास विभाग के विभिन्न परियोजना कार्यालयों में किया जा रहा है, जिनमें एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय तरेगांव जंगल, चिल्फी, पंडरिया, कुकदरु, कुण्डा, कवर्धा, दशरंगपुर, सहसपुर लोहारा शामिल हैं। आवेदक अपने सेक्टर पर्यवेक्षक या आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। कन्याओं का पंजीयन केवल उन्हीं परियोजना कार्यालयों या आंगनबाड़ी केंद्रों से स्वीकार किया जाएगा जो उनके क्षेत्र से संबंधित हैं। पात्र परिवार जो इस योजना के लिए योग्य हैं, वे पंजीयन करवा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत, विवाह में शामिल होने वाली कन्याओं को 35,000 रुपये की राशि उनके बैंक खातों में बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त, नवविवाहित जोड़ों को वैवाहिक वस्त्र, मंगलसूत्र, पायल, श्रृंगार सामग्री आदि उपहार स्वरूप प्रदान की जाएगी। विवाह कार्यक्रम सरकारी स्तर पर सामूहिक रूप से आयोजित किया जाएगा। इस योजना में भाग लेने के इच्छुक जोड़ों या अभिभावकों से अनुरोध है कि वे शीघ्र ही संबंधित परियोजना कार्यालय से संपर्क कर पंजीयन प्रक्रिया पूर्ण कराएं। अधिक जानकारी के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों, परियोजना कार्यालयों या जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग से संपर्क किया जा सकता है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!