बोरवेल में गिरी मासूम चेतना को बचाने का 67 घंटे से जारी रेस्क्यू ऑपरेशन

कोटपूतली  /   किरतपुरा गांव में तीन दिन से चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन ने 67 घंटे से अधिक का समय ले लिया है। मासूम चेतना को बोरवेल से सुरक्षित निकालने के लिए प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। अब तक करीब 150 फीट तक खुदाई हो चुकी है, लेकिन चेतना तक पहुंचने में अभी और समय लगेगा। रेस्क्यू टीम ने पाइलिंग मशीन बदलकर नई मशीन सिफ्ट की है, जिससे अब सीधे खुदाई के बजाय आड़ा मार्ग अपनाकर चेतना तक पहुंचने की योजना बनाई जा रही है। एक्सपर्ट्स जल्द ही नीचे उतरकर सावधानीपूर्वक काम करेंगे ताकि चेतना को किसी प्रकार की चोट न पहुंचे। घटनास्थल पर जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल समेत पुलिस और चिकित्सा विभाग के अधिकारी हर पल निगरानी कर रहे हैं। इस ऑपरेशन के दौरान प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय लोग भी चेतना की सलामती के लिए दुआएं कर रहे हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन दिन-रात जारी है, और टीम को हर संभव प्रयास करते देखा जा रहा है। परिवार और गांव के लोग बेसब्री से चेतना के सुरक्षित बाहर आने का इंतजार कर रहे हैं। यह ऑपरेशन प्रशासन और मानवीय भावना के अद्भुत प्रयास का उदाहरण बन रहा है।

 

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!