दल्लीराजहरा में हल्बा समाज ने धूमधाम से मनाया शक्ति दिवस…

राजधानी से जनता तक । बालोद / देश के अलग अलग राज्यों ने निवासरत हल्बा समाज द्वारा सामाजिक पर्व के रूप में शक्ति दिवस (एकता दिवस) मनाया जाता है। जिसमें समाज के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते है, छत्तीसगढ़ में भी हल्बा समाज द्वारा शक्ति दिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है इस कड़ी में बालोद जिले के दल्लीराजारा में हल्बा समाज द्वारा शक्ति दिवस को बड़े ही हर्षौल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें बड़े बुजुर्गों के साथ ही महिला और युवा वर्ग भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए तो वहीं नन्हे बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मनोरंजित किया।

आपको बता दे कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 9 बजे से कलश भ्रमण के साथ हुआ।

कर्मचारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संतोष ठाकुर ने बताया कि प्रतिवर्ष शक्ति दिवस को समाज द्वारा बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है, इस वर्ष भी मना रहे है और यह कार्यक्रम सामाजिक सहयोग से सम्पन्न होता है।
यह कार्यक्रम पांचों महासभा में मनाया जाता है, 1998 से माई दंतेश्वरी के प्रांगण से उनका आशीर्वाद लेकर पर्व को बड़े ही सद्भाव पूर्वक मनाया जाता है, कार्यक्रम के दौरान प्रतिभावान बच्चों का सम्मान और सेवानिवृत शिक्षकों का भी सम्मान किया गया।

शैक्षणिक संस्थानों में उच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र…

कुमारी हिशिका भुआर्य, पिता खुशाल सिंह भुआर्य कक्षा 10 वी 91.05 प्रतिशत

विकास भंडारी, पिता पूरन लाल भंडारी 12 वी 83 प्रतिशत

देवप्रसाद, पिता मदन ठाकुर 10 वी 96 प्रतिशत

उच्च शिक्षा में चयनित..

कु. निशिका उर्वशा, पिता अश्वनी उर्वशा आई आई टी रायपुर में चयनित

प्रीतम भुआर्य, पिता अवध भुआर्य नेवी में चयनित

यशपाल करपाल, पिता सीताराम करपाल एमबीबीएस(MBBS) अंबिकापुर में चयनित

कु. चंचल ठाकुर, पिता अनुप ठाकुर MBBS दुर्ग में चयनित

इन सभी बच्चों का सम्मान कर इनकी उज्वल भविष्य की कमाना की गई।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!