राजधानी से जनता तक । जिला प्रमुख पवन तिवारी । कवर्धा । जिले के प्रभारी मंत्री और वाणिज्य और उद्योग एवं श्रम विभाग मंत्री लखन लाल देवांगन के मुख्य आतिथ्य में 27 दिसंबर को शासकीय उ.मा.शाला परिसर उड़ियाकला में सुबह 10 बजे से स्वामित्व योजना कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद संतोष पांडेय करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में भावना बोहरा, सुशीला रामकुमार भट्ट उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुवल माध्यम से जुड़ेंगे। साथ ही स्वामित्व कार्ड वितरण किया जाएगा।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले के प्रभारी मंत्री देवांगन 27 दिसंबर को प्रातः 9:30 बजे रायपुर से रवाना होकर सड़क मार्ग से प्रातः 11.40 बजे जिला कबीरधाम पहुंचेंगे। वे दोपहर 12 बजे शासकीय उ.मा.शाला परिसर उड़ियाकला में आयोजित जिला स्तरीय स्वामित्व योजना कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात दोपहर 1 बजे सड़क मार्ग से रायपुर के लिए रवाना होंगे।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com