राजधानी से जनता तक । देवभोग । मानसून ओलावृष्टि लगातार दो दिनों तक बूंदा-बांदी बारिश हुई है। बारिश गिरने की वजह से गरियाबंद जिले के देवभोग , अमलीपदर दोनों में 10 उपार्जन केन्द्र बंद रहा। इसी तरह गोहरापदर में 16 उपार्जन व मैनपुर में 05 उपार्जन केन्द्र बारिश की वजह से प्रभावित हुए है। खरीदी की यूनिट लिमिट मात्रा बढ़ रही है लेकिन उठाव थोड़ा धीमी गति से चल रहा है। इस लिए समितियों ने खरीदी बंद कर दी गई है। अचानक बारिश गिरने से किसानों की दिक्कतें बढ़ने लगी है, उपार्जन केन्द्र में फड गिला हो गया है , धान की रख-रखाव में असुविधाएं हो रही है सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जब तक मौसम साफ खुला नहीं हो जाता,तब तक धान खरीदी नहीं कि जा सकती है। यदि खरीदी होगी तो फड की सुरक्षित को देखते हुए धान खरीदी कि जाएगी। लेकिन कुछ उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी किया जाना नामुमकिन है। जिला सहकारी केन्द्रीय मर्यादित शाखा देवभोग व अमलीपदर के बैंक मैनेजर अमरसिंह ध्रुव और नयन सिंह ठाकुर ने बताया कि छत्तीसगढ़ में उत्तर पूर्वी भारत से मौसम का रूख बदलाव आया और अचानक बूंदा बांदी बारिश लगातार दो दिन तक गिरता रहा। लेकिन उपार्जन केन्द्रों में खरीदी गई धान की रख-रखाव के लिए पर्याप्त मात्रा में पालिथीन खरीद कर उक्त केन्द्रों में उपलब्ध कराई गई है। और मुख्य बजह तो यह है कि उपार्जन केन्द्र तक धान वाहनों से आवाजाही में किसानों को बहुत ही समस्या होगी। इसी परेशानी की बजह से खरीदी उपार्जन केन्द्रों को बंद रखी गई हैं। गरियाबंद जिले के वनांचल क्षेत्र मैनपुर विकास खण्ड में भी 5 उपार्जन केन्द्रों को बंद रखी गई हैं।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है