साजिद रशीदी ने कहा-वेतन नहीं मिला तो धरने पर बैठ जाएंगे
नई दिल्ली । दिल्ली में पिछले 17 महीनों से इमामों को वेतन नहीं मिलने का मामला गंभीर होता जा रहा है. इस विषय को लेकर दिल्ली वक्फ बोर्ड के अंतर्गत आने वाली मस्जिदों के इमामों ने अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर धरना देने की बात कही है. इमामों का कहना है कि वे पहले भी अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचे थे, लेकिन उन्हें मिलने का समय नहीं दिया गया.
इमामों ने कहा कि हमें सिर्फ मिलने का समय दे दीजिए. हम चाहते हैं कि हमारी तनख्वाह हमें वक्त पर मिलने लगे. अगर हमारी तनख्वाह नहीं मिलती है, तो हम यहीं पर धरने पर बैठ जाएंगे. इससे पहले इमामों ने गुरुवार और फिर शनिवार को भी अरविंद केजरीवाल मिलने की कोशिश की थी, लेकिन उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा था.
दिल्ली के इमामों की इस समस्या ने एक नई दिशा ले ली है, क्योंकि वे अब ठान चुके हैं कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तो वे धरने पर बैठकर अपनी आवाज उठाएंगे. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर हमें आज भी मिलने का समय नहीं दिया गया, तो हम यहां पर धरने पर बैठे रहेंगे, जब तक हमारी तनख्वाह नहीं मिलती. दो दिन पहले भी, इमामों ने अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर अपनी समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया था, लेकिन उनकी बातचीत नहीं हो पाई थी. इमामों का कहना है कि यह सिर्फ वेतन का मामला नहीं है, बल्कि यह उनके सम्मान और पेशे की गरिमा से भी जुड़ा है.
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है