राजधानी से जनता तक । गरियाबंद । जिला संवाददाता-चरण सिंह क्षेत्रपाल । आज देवभोग विकास खण्ड में बीते कुछ दिनों ग्रामीण जनताओं ने पूरे 50 पंचायतों की खोली दी पोल, गांव में विभिन्न कार्यों को करवाने अभी फिलहाल कुछ दिनों में 8 से 26 दिसम्बर के बीच 50 पंचायतों ने 5 लाख रुपए से भी ज्यादा राशि आहरण करने का मामला सामने खुल कर आ रही है। दरअसल बात यह है कि ग्रामीण क्षेत्रों में अभी सरकार त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव करने जा रही है, इस मौके को फायदा उठाने उक्त पंचायतों ने बिना किसी प्रस्ताव, और न ही किसी गांव के लोगों को जानकारी बताये, उन्होंने अंदर ही अंदर बड़ा खेल खेला है।इसकी उजागर जब मुडा़गांव के ग्रामीणों ने सरपंच व सचिव को प्रत्यारोपित किए गए, इसके बाद धीरे-धीरे सभी पंचायतों की पोल पट्टी खूल गई है।इन दिनों में 50 पंचायतों ने बिना काम किए 15 वां वित्त से करीब 2.43 करोड़ रुपए आहरण किया गया है इसे देख कर कि ,ग्रामीण क्षेत्रों में कूड़े दान, हैंडपंपों में सफाई, सार्वजनिक स्थलों पर साफ सफाई, वाटर कूल , नालियों की साफ-सफाई, लेकिन हकीकत देखा जाए तो गांव में इसी तरह की कोई भी प्रतिक्रिया नहीं हुई है, कूड़ा कच्चरा झिल्लियों से गांव पसरा हुआ है, नालियों में गंदगी पानी से बू आने लगी है, ग्रामीण महिलाएं हैंडपंप से पानी लाने जाती है तो दोनों पैरों से कीचड़ गंदगी से लतपथ होकर प्रति रोज समस्या से गुजर रही हैं। इधर ग्राम पंचायत गांव की विकास कार्य कराए गए हैं फर्जी प्रस्ताव तैयार कर लाखों रूपए आहरण कर बंदरबाट किया गया है। ग्रामीण जनों को आंखों में धूल झोंक दिया जा रहा है। लेकिन अभी इन तमाम तथ्यों को ध्यान में रखते हुए उक्त ग्रामीणजन जाग उठी है और मिली भगत से मोटी रकम कमाई करने के चक्कर में सरपंच व सचिव लाख रुपए आहरण कर चुके हैं। चूंकि अभी फिलहाल कुछ दिनों बाद छत्तीसगढ़ शासन द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आचार संहिता लगने की संभावना को देखकर सरपंच व सचिव ने अपनी मनमानी ढंग से राशि को आहरण कर चुके हैं।
5 लाख से ज्यादा राशि आहरण करने वाले ग्राम पंचायतें है –
बाड़ी गांव 5,96888 =00 लाख रु,बरबहली 7,40324=00 रू, धौरा कोट 6,15682=00रू,डोहल 5,88800=00 रू,डुमरबाहाल 13,85590=00 रू, गंगराजपुर 749900=00 रू, झाखरपारा 571100=00 रू,केटपदर 10,58870=00 रू,करचिया 776492=00 रू, लाटापारा 517478=00 रू, मुड़ा गांव 951580=00 रू,कोसमकानी 54300=00 रू, निष्ठीगुडा़ 496020=00 रू, सुकलीभाठा 718930=00 रू, सितलीजोर 1065000=00 रू, उसरी पानी 746080=00 रू,का आहरण किया गया है।
इस संबध में देवभोग जनपद पंचायत सीईओ ने कहा कि इन मामले की जांच करने टीम गठित कर संबंधित पंचायतों में भेजी जाएगी ।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है