कबीरधाम जिले के किसानों की सामाजिक-आर्थिक उन्नति के भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाने का महत्वपूर्ण योगदान
महत्वपूर्ण जानकारी एक नजर में:- रिकॉर्ड उत्पादन की ओर कारखाना अब तक गन्ना पेराई- 1,50,380 मीट्रिक टन शक्कर उत्पादन- 129620 क्विंटल किसानों को भुगतान-14.13 करोड़ रुपए
जिला प्रमुख पवन तिवारी । कवर्धा । भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना में पेराई सत्र 2024-25 सुचारू रूप से जारी है। इसी क्रम में कलेक्टर एवं प्राधिकृत अधिकारी गोपाल वर्मा ने कारखाने का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशासनिक भवन में गन्ना किसानों को जारी पर्चियों और भुगतान प्रक्रिया की जानकारी ली। कलेक्टर वर्मा ने कारखाना प्रबंधन को निर्देशित किया कि किसानों की सुविधाओं को प्राथमिकता देते हुए कारखाने का संचालन सुनिश्चित किया जाए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर वर्मा ने गन्ना विक्रय के लिए पहुंचे किसानों से चर्चा की और उनकी समस्याओं को सुना। इसके बाद उन्होंने मिल सेक्शन, पावर जनरेशन सेक्शन, और प्रोसेसिंग सेक्शन का निरीक्षण किया। उन्होंने कारखाने के अधिकारियों और कर्मचारियों को पेराई सत्र 2024-25 के निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध रूप से पूरा करने के निर्देश दिए।
भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाने के प्रबंध संचालक जीएस शर्मा ने निरीक्षण के दौरान अवगत कराया कि
अब तक कारखाने द्वारा रिकॉर्ड डेढ़ लाख मीट्रिक टन गन्ने की पेराई कर 1 लाख 29 हजार क्विंटल शक्कर का उत्पादन किया जा चुका है।
कारखाने द्वारा पेराई सत्र 2024-25 में 14.13 करोड़ का भुगतान
एमडी शर्मा ने बताया कि भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाने द्वारा पेराई सत्र 2024-25 में अब तक गन्ना किसानों को 14.13 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है। 30 नवंबर 2024 तक गन्ना विक्रय करने वाले किसानों को 2.88 करोड़ रुपए का भुगतान 315.10 रुपए प्रति क्विंटल की दर से किया गया है। कलेक्टर के निर्देशानुसार गन्ना किसानों को नियमित रूप से भुगतान किया जाएगा।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है