कवासी लखमा पहुंचे ईडी दफ्तार, अफसर कर रहे पूछताछ

रायपुर ।  छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाला मामले में पूर्व कांग्रेस सरकार में आबकारी मंत्री रहे कवासी लखमा के साथ उनके बेटे कवासी हरीश और तत्कालीन ओएसडी जयंत देवांगन से प्रवर्तन निदेशालय पूछताछ कर रही है। कवासी लखमा के साथ उनके पुत्र हरीश और तत्कालीन ओएसडी देवांगन केा ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था। ज्ञात हो कि ईडी ने 28 दिसंबर को कवासी लखमा के सााि-साथ उनके पुत्र के निवास में छापा मारा था, जिसमें ईउी ने नकद लेनदेन के सबूत मिलने की बात कही थी, जिसके सााि ही संपत्ति की जानकारी देने आज तक का समय निर्धारित किया था। ईडी कार्यालय के लिए रवाना होने के पूर्व कवासी लखमा ने गिरफ्तार किए जाने के सवाल पर कहा था कि जो भी कानून का फैसला होगा मंजूर है। कानून से बाहर नहीं जाऊंगा, इसके साथ ही उन्होंने सरकार पर जानबूझकर फंसाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब तक मेरी सांस रहेगी बस्तर की आवाज उठाऊंगा। कवासी ने कहा कि विधानसभा में मैने बस्तर की आवाज उठाई इसीलिए इस तरह की कार्यवाही हुई है। लगातार चुनाव जीत रहा हंू, भाजपा न तो जिला पंचायत जीत पाई और न ही नगर पंचायत। इसी वजह से मुझे दबाया जा रहा है। वहीं कवासी हरीश ने कहा कि मेरे पास कुछ नहीं मिला, सभी को पता है कि छापा क्यों पड़ा है। मैं बाद में अपनी बात कहूंगा।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!