नील गाय हत्या मामले में वन विभाग ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर ली है। वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
राजधानी से जनता तक । बलरामपुर । संदीपयादव । जिले के रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज में बीते शनिवार की शाम नील गाय हत्या का मामला सामने आया था। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वन विभाग ने आज छह आरोपियों को गिरफ्तार कर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम की तहत कार्रवाई की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते शनिवार की शाम रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज के इंद्रपुर बीट के कंपार्टमेंट पी 3476 में नील गाय हत्या का मामला सामने आया था। वन विभाग ने 24 घंटे के अंदर कार्रवाई करते हुए लक्ष्मी प्रसाद (45 वर्ष), विश्वनाथ रवि (60 वर्ष), गिरिवर रवि (22 वर्ष), पन्ना लाल रवि (28वर्ष), कन्हाई प्रसाद कुर्रे (47 वर्ष), विजय रवि (35 वर्ष), इंद्रपुर से छह आरोपियों को गिरफ्तार कर साथ में नील गाय की सिर और मांस भी जब्त की है।
बताया जा रहा है कि नीलगाय अपराधी के गेहूं की फसल को नष्ट कर दिया था। तिलमिला कर अपराधियों ने नीलगाय को मौत के घाट उतार दिया और मांस को अपने दोस्तों के साथ बांटकर खाने में जुट गया। तभी वन विभाग आ धमकी और मांस के साथ आरोपियों को गिरफ्तार कर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2,9,50,51 और 52 के तहत कार्रवाई करते हुए कल सभी को जेल दाखिल कर दिया जाएगा।
इस कार्रवाई में एसडीओ संतोष पांडेय, डिप्टी रेंजर विजयनाथ तिवारी, डिप्टी रेंजर विजय सिंह, डिप्टी रेंजर साधु शरण दुबे, वनपाल दयाशंकर सिंह, वन रक्षक कृष्ण कुमार पैकरा, कालेश्वर राम पैकरा, नरेश पैकरा, अनेश्वर राजवाड़े, उपेन्द्र यादव, मंगलचंद्र सिंह, पिंटू मालाकार, राजनाथ सिंह, रामदुलारे यादव, जीवनकिशोर मिंज, विजयनगर चौकी पुलिस क्रम एवं वन सुरक्षा श्रमिक का महत्वपूर्ण योगदान रहा
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है