राजधानी से जनता तक । गरियाबंद । 15वी छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक प्रतियोगिता 2025 का आयोजन स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा रायपुर में आयोजित किया गया था जिसमें प्रेरक संस्था प्रमुख रामगुलाल सिन्हा के मार्गदर्शन में सक्षम दिव्यांग आवासीय विद्यालय राजिम जिला गरियाबंद छत्तीसगढ़ के 12 दृष्टि बाधित छात्र छात्राओं ने हिस्सा लेकर 20 मेडल जीते इस प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि प्रमोद कुमार जी, अध्यक्ष टी निगराज रेड्डी जिला खेल अधिकारी रायपुर,विशिष्ट अतिथि सूरज यादव पैरा तैराकी संघ अध्यक्ष के शुभ हाथों से विजेता प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया जिसमे से 20 पदक अपने नाम किया सक्षम दिवयांग आवासीय विद्यालय राजिम जिला गरियाबंद छत्तीसगढ़ के दिव्यांग बच्चे जूनियर बालिका में मुनिया निषाद ने 200मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल,100मीटर दौड़ में ब्रांज मेडल,400मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल। हरित विश्वकर्मा ने गोला फेक में सिल्वर मेडल,सबजूनियर बालिका नंदनी शर्मा ने गोला फेक में सिल्वर मेडल,सीनियर बालिका तेजस्विनी ध्रुव ने 100 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल ,200 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल,गोला फेक में ब्रांज मेडल,जूनियर बालक रामशरण तवा फेक गोल्ड मेडल,लंबी कूद सिल्वर मेडल,200मीटर दौड़ ब्रांच मेडल भीष्म नारायण 100 मीटर दौड़ सिल्वर मेडल,गोला फेक सिल्वर मेडल, सबजूनियर बालक श्याम शर्मा गोला फेक गोल्ड मेडल,100मीटर दौड़ ब्रांज मेडल,धनराज ध्रुव गोला फेक सिल्वर मेडल,सीनियर बालक योगेश पटेल 100 मीटर दौड़ सिल्वर मेडल,200मीटर दौड़ सिल्वर मेडल,400मीटर ब्रांज मेडल,गुमान सबर 200मीटर दौड़ ब्रांज मेडल इस पूरे प्रतिभागियों को खेल के मैदान में मार्गदर्शन स्कूल प्रधान पाठक उमेश्वरी साहू, विशेष शिक्षक हेमू कोशले,श्रद्धा साहू द्वारा किया गया,बच्चो के देख रेख के लिए उनके आया डिगेश्वरी विश्वकर्मा का भी सहयोग रहा सभी अतिथियों द्वारा बच्चो पुरस्कृत करते हुए आत्मविश्वास और निरंतर अभ्यास बनाए रखने के लिए कहते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने और भविष्य में और बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है