अकलतरा । अकलतरा और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के अंग्रेजी भाषा सीखने हेतु जीत कोचिंग संस्थान का शुभारंभ बगड़िया भवन , अकलतरा में अतिथियों एवं अभिभावकों की गरिमामय उपस्थिति में किया गया । जीत कोचिंग के फाउंडर स्वर्गीय सत्यजीत राहा की स्मृति में जीत कोचिंग क्लासेज पुनः प्रारंभ की जा रही है ताकि विद्यार्थियों को अंग्रेजी बोलने, लिखने और पढ़ने का प्रशिक्षण दिया जा सके ।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के द्वारा किया गया । दीप प्रज्ज्वलन श्रीमती कुसुम केसरी, राजेश अग्रवाल, राजन केडिया, गोपेश तुलस्यान, अरुणा शर्मा, श्रीपाल सिंह , शुभा भौमिक, राजलक्ष्मी राहा, पंकज दोषी के द्वारा किया गया ।
स्वागत भाषण में डी. ए. व्ही पब्लिक स्कूल के पूर्व प्राचार्य पंकज भारती ने उपस्थित अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया । उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज के हर वर्ग के विद्यार्थियों को सीखने का समान अवसर उपलब्ध कराया जाना चाहिए । जो पढ़ेगा, वो जीवन में आगे बढ़ेगा । जीवन चुनौती पूर्ण है । हमारा आत्म विश्वास ही हमें सफलता की ओर अग्रसर करता है । कठिन समय हमें मानसिक रूप से मजबूत बनाता है । शिक्षा समाज में परिवर्तन लाने हेतु शक्तिशाली हथियार है । शिक्षा न केवल हमें ज्ञान देती है, बल्कि हमें बेहतर इंसान बनने के लिए प्रेरित करती है। इस अवसर पर राजेश अग्रवाल और शुभा भौमिक ने कविता पाठ कर सबका मन मोह लिया । कार्यक्रम को राजन केडिया, श्रीपाल सिंह,श्री मति एम शांति, अन्नू तिवारी, डॉक्टर पूजा अग्रवाल, अविनाश सिंह, अंकित जैन, श्रीमती श्रीति चौधरी ने भी संबोधित किया । बिलासपुर से आए हुए कक्षा पांचवी के विद्यार्थियों अंकित और पार्थ दुबे ने अंग्रेजी में भाषण देकर सबका मन मोह लिया ।
ब्रेनी बियर स्कूल के चेयरमैन श्रीपाल सिंह ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला । उन्होंने कहा सभी विद्यार्थियों में प्रतिभा छुपी होती है जिसे निखारने का काम शिक्षक करते हैं ।
श्रीमती एम शांति ने कहा ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चो में प्रतिभा होती है। शिक्षक शिल्पकार की भूमिका निभा कर उन्हें निखारते है ।
कार्यक्रम में शासकीय महाविद्यालय बलौदा के प्रोफ़ेसर हरि शंकर देवांगन, ब्रेनी बियर स्कूल के चेयरमैन श्रीपाल सिंह, शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय सोनीपत हरियाणा के प्रोफेसर श्रवण शर्मा, प्रतिष्ठित व्यवसायी पंकज दोषी, विष्णु भोजासिया, राजेश अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, डॉक्टर पूजा अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, गोविंद निर्मलकर, चिन्मय राहा, संतोष अग्रवाल, शीतल शर्मा, विनोद शर्मा, सी ए विवेक शर्मा, सी ए अमन अग्रवाल, पवन अग्रवाल, योग गुरु रामेंद्र चौहान, के के गुप्ता, केंद्रीय विद्यालय , रायपुर के वरिष्ठ शिक्षक ओम प्रकाश सोनी, अरुणा शर्मा, एम शांति, बी गौरी , शशांक जैन, राजेश शर्मा, अंकित जैन, हितेश पालीवाल, प्रकाश नामदेव, महेंद्र साहू, पूनम यादव, शांतनु निर्मलकर मौजूद थे ।
इस अवसर पर अतिथियों ने पहल एक सामाजिक संस्था जो पर्यावरण को समृद्ध बनाने हेतु प्रयास रत है , सम्मानित किया गया । वेल विशेर फाउंडेशन को सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी हेतु सम्मानित किया गया । जीत कोचिंग के भूतपूर्व विद्यार्थियों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
प्रशस्ति पत्र श्रीमती कुसुम केसरी, राज लक्ष्मी राहा, शुभा भौमिक, कविता दोषी एवं हरिशंकर देवांगन के कर कमलों से प्रदान किए गए ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में चिराग शर्मा, चिन्मय राहा, कामेश अग्रवाल का सराहनीय योगदान रहा ।
धन्यवाद ज्ञापन चिन्मय राहा ने प्रस्तुत किया । संपूर्ण कार्यक्रम का कुशल संचालन पंकज भारती ने किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में चिराग शर्मा, कामेश अग्रवाल, चिन्मय राहा, प्रकाश नामदेव का सराहनीय योगदान रहा ।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है