रायपुर । न्यूटेक पब्लिक स्कूल विकास नगर गुढियारी में प्रतिवर्षनुसार इस वर्ष भी वार्षिक उत्सव मनाया गया। इस दौरान छात्रा छात्राओं द्वारा ने रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों का मंत्र मुग्ध कर दिया। शिक्षा के साथ संस्कार के लिए जाने माने संस्थान द्वारा आज बड़े धूम धाम से वार्षिक उत्सव मनाया गया । स्कूल के डायरेक्टर श्री हितेंद्र साहू ने बताया कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारना हमारा उद्देश्य रहता है। आज के रंगा रंग कार्यक्रम में छात्रों ने एक से बढ़कर एक आकर्षक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को बहुत यादगार बना दिया। छात्रा छात्राओं द्वारा आज पर्यावरण संरक्षण, देश भक्तों की वीरता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, भरतनाट्यम, पंजाबी गीत, द्रोपदी का चीरहरण, छत्तीसगढ़ी गानों के साथ फोक डांस की प्रस्तुति दी गई। स्कूल संचालक हितेंद्र साहू ने उपस्थित पालकों अतिथियों एवं स्थानीय निवासियों का आभार व्यक्त किया है।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है