पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शिविर में क्षेत्र के लोगों ने समझा

शिविर में सहायक अभियंता ने सौर उर्जा के लाभ के बारे में बताया

अकलतरा – नगर के मिनीमाता मंगल भवन में बुधवार को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का एक दिवसीय शिविर कार्यपालन अभियंता राजेश कुमार चौहान के मार्गदर्शन में किया गया। जिसमें नगर के सैकड़ों उपभोक्ताओं को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की जानकारी दी गई। शिविर में कार्यपालन अभियंता राजेश कुमार चौहान द्वारा मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ईंधन और पर्यावरण संरक्षण के हित में सौर ऊर्जा का प्रयोग करने के लिए केंद्र सरकार देशवासियों को प्रोत्साहित कर रही है। इस मौके पर बिजली विभाग पीएम सूर्य घर योजना के तहत उपभोक्ताओं को जोड़ने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने बताया कि कोयले की खपत को कम करने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए सोलर पैनल महत्वपूर्ण है। सोलर पैनल को लगवाने के लिए सरकार द्वारा सब्सिडी दी जा रही है।पूरे देश में एक साल में एक करोड़ लोगों को सोलर पैनल लगवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इससे देश में अलग-अलग जिलों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सहायक अभियंता आशीष कुमार लहरे ने बताया कि इस महत्वाकांक्षी योजना को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू कराया गया है। जिसका उद्देश्य देश के 1 करोड़ परिवारों को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान कराना है। इस शिविर में शहरवासियों को सोलर की जानकारियां दी व आगे भी इस प्रकार के आयोजन से लोगों में जागरूकता लाने का कार्य करती रहेगी। क्षेत्र के नरियरा, तिलाई, पामगढ़ एवं शिवरीनारायण में भी शिविर का आयोजन रखा ग़या था। शिविर में मुख्य रूप से शामिल सतीश दीवान, संतोष सिंह, अविनाश लाटा, भविष्य चन्द्राकर, महेश्वर टंडन, राजेश जैन, विनोद द्विवेदी, बल्ली पांडेय, कामेश अग्रवाल, संदीप साहू, सुबोध थवाइत, मोनू नामदेव आदि लोग शामिल थे।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!