मुंगेली । सरगांव स्थित ग्राम पंचायत रामबोड़ की कुसुम लोहा फैक्ट्री में साइलो गिरने से हुए हादसे में एक इंजीनियर और दो मजदूरों की मौत हो गई। तीनों मजदूर और इंजीनियर साइलो के मलबे में दब गए थे, जिनके शवों को 40 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद निकाला गया। इस ऑपरेशन में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीमों ने कड़ी मेहनत की। हादसे में मारे गए लोगों की पहचान बिलासपुर के सरकंडा निवासी इंजीनियर जयंत साहू, जांजगीर-चांपा जिले के तागा निवासी मजदूर अवधेश कश्यप और बलौदाबाजार जिले के अकोली निवासी मजदूर प्रकाश यादव के रूप में हुई है। तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिम्स, बिलासपुर भेजा गया है।
कलेक्टर राहुल देव ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान दो बार असफलता का सामना करना पड़ा, लेकिन टीम ने हार नहीं मानी और तीसरी बार में सफलता प्राप्त की। उन्होंने कहा कि इस घटना के लिए दोषियों के खिलाफ प्रथम दृष्टया एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की सूक्ष्मता से जांच की जाएगी। जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है