पंडाल में महिलाओं व पुलिस में धक्का-मुक्की,एक जख्मी, टीआई पर आरोप

कोरबा । कोरबा जिले में फ्लोरा मैक्स कंपनी में रुपये निवेश कर हजारों महिलाएं सड़क पर आ गई है। बैंक से लोन वापसी का नोटिस मिलने और तगादा को लेकर धमकियों से परेशान महिलाएं तानसेन चैक पर अनशन पर बैठ गई हैं जिससे उनकी सेहत बिगडऩे लगी है। शुक्तवार रात पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बीमार महिलाओं को जबरन एंबुलेंस में बिठाकर अस्पताल ले जाने लगी तो इसका विरोध महिलाओं ने किया। इनका कहना है कि इस दौरान उनके साथ अभद्रता भी गई।फ्लोरा मैक्स मामला में आदिवासी महिलाओं से ठगी पर पूर्व गृहमंत्री ननकी कंवर की शिकायत पर राष्ट्रीय अजजा आयोग ने रिपोर्ट मांगी है। फ्लोरा मैक्स कंपनी में बैंकों से लोन लेकर रुपए निवेश करने वाली महिलाओं के सामने विकट स्थिती निर्मित हो गई है। इनके हाथ लोन का पैसा आया ही नहीं, रकम बैंक निकालकर सीधे फ्लोरा के एजेंट के जरिये फ्लोरा में निवेश के लिये चला गया लेकिन कर्ज तो महिलाओं के नाम चढ़ा। अब उस कर्ज की किश्त वसूली का दबाव बढऩे लगा है। फ्लोरा ने न तो इनके लोन की किश्त पटाने पर ध्यान दिया और न बिजनेस में खास लाभ हुआ। इस बीच फ्लोरा के ब्रांच कार्यालय (सिटी मॉल) में लूटध्डकैती की वारदात हो गई। इसके कारण नुकसान बताकर किश्त अदायगी थम गई और महिलाओं के घर तगादा आना शुरू हुआ तो पूरा खुलासा हुआ। अब 4 दिन से लोन माफी के लिए तानसेन चैक पर बैठी महिलाओं का प्रदर्शन जारी है। अनिश्चितकलीन अनशन पर बैठी महिलाओं की सेहत गिरने लगी है, बावजूद उनका अनशन जारी है। इसी कड़ी में बीती रात पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और अस्वस्थ महिलाओं को जोर जबरदस्ती एंबुलेंस में बैठाकर मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल ले आई।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!