मिस्टर कवर्धा बॉडी बिल्डिंग और फिटनेस मॉडलिंग प्रतियोगिता में भारत हेल्थ क्लब के खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

राजधानी से जनता तक जिला प्रमुख पवन तिवारी कबीरधाम

सूरज ठाकुर को मिला मिस्टर कवर्धा बॉडी बिल्डिंग रनरअप चैंपियन और मिस्टर कवर्धा फिटनेस मॉडलिंग रनरअप चैंपियन का खिताब

कवर्धा। कवर्धा जिले में आयोजित मिस्टर कवर्धा बॉडी बिल्डिंग और फिटनेस मॉडलिंग प्रतियोगिता के साथ मिस्टर छत्तीसगढ़ प्रतियोगिता में भारत हेल्थ क्लब जिम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में भारत हेल्थ क्लब जिम से 10 खिलाड़ियों ने भाग लिया।प्रतियोगिता में भारत हेल्थ क्लब जिम के कोच सूरज ठाकुर ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के बल पर मिस्टर कवर्धा बॉडी बिल्डिंग रनरअप चैंपियन और मिस्टर कवर्धा फिटनेस मॉडलिंग रनरअप चैंपियन का खिताब जीता। इसके अलावा, सुरेंद्र पटेल ने तृतीय स्थान हासिल कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। क्लब के अन्य खिलाड़ियों, टेक सिंह पाली, सूरज और जगेंद्र ठाकुर ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।भारत हेल्थ क्लब जिम के खिलाड़ियों ने अपने कोच सूरज ठाकुर के मार्गदर्शन में कठिन परिश्रम और निरंतर अभ्यास के दम पर यह उपलब्धि हासिल की। उनकी सफलता में नगर पालिका के सभापति उमंग पांडे का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने समय-समय पर खिलाड़ियों का मार्गदर्शन और प्रोत्साहन किया। इसके साथ ही भरत राजपूत, दीपाली सोनी, संतोष साहू, उदय मंडावी, भावेश और अनुराग ने भी खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग प्रदान किया।

टीम भवना से मिलते है बड़े लक्ष्य- कोच सूरज ठाकुर

प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने के बाद कोच और रनरअप चैंपियन सूरज ठाकुर ने कहा कि यह उपलब्धि केवल मेरे व्यक्तिगत प्रयासों की नहीं, बल्कि हमारी पूरी टीम की मेहनत और समर्पण से मिला है। हमारे खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत की है, और यह हमारे लिए गर्व का बात है। मुझे खुशी है कि हमने इस प्रतियोगिता में अपने जिले का नाम रोशन किया। मैं अपने साथियों और अपने सभी सहयोगियों को धन्यवाद देता हूं, जिनके सहयोग और मार्गदर्शन के बिना यह संभव नहीं हो पाता। हमारा लक्ष्य अब राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करना है।
भारत हेल्थ क्लब जिम के खिलाड़ी अब जबलपुर में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की तैयारियों में जुट गए हैं। उनकी मेहनत और समर्पण यह साबित करता है कि आने वाले समय में वे और भी बड़ी उपलब्धियां हासिल करेंगे।

खिलाड़ियों की सफलता पर खुशी

नगर पालिका के सभापति पांडे ने खिलाड़ियों की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि भारत हेल्थ क्लब के खिलाड़ियों ने जो उपलब्धि हासिल की है, वह पूरे जिले के लिए गर्व की बात है। इनकी मेहनत और लगन से ही यह संभव हुआ है। हमारा पूरा समर्थन हमेशा इनके साथ रहेगा, ताकि ये भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

 

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!