उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने ग्राम रामहेपुर में मकर संक्रांति एवं माँ कर्मा मंदिर स्थापना दिवस कार्यक्रम में हुए शामिल

राजधानी से जनता तक जिला प्रमुख पवन तिवारी कबीरधाम

उप मुख्यमंत्री ने 400 मीटर लंबा नहर लाइन रोड निर्माण के लिए 7 लाख और सामुदायिक भवन निर्माण और शौचालय के लिए 16 लाख रुपए की घोषणा

कवर्धा । प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा आज अपने प्रवास के दौरान ग्राम राम्हेपुर में साहू समाज द्वारा आयोजित मकर संक्रांति और माँ कर्मा मंदिर स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर ग्रामवासियों ने शर्मा का भव्य स्वागत किया। उपमुख्यमंत्री शर्मा ने साहू समाज को मकर संक्रांति की बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने गांव के विकास के लिए 400 मीटर लंबा नहर लाइन रोड निर्माण के लिए 7 लाख और सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 13 लाख और शौचालय के लिए 3 लाख रुपए की घोषणा की। इस अवसर पर डॉ सियाराम साहू, कैलाश चंद्रवंशी, अशोक साहू, मनीराम साहू, धर्म राज साहू, नारद राम साहू सहित समाज के पदाधिकारी और समाज के नागरिक उपस्थित थे। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मकर संक्रांति के अवसर पर कहा कि यह पर्व प्रकृति से जुड़ा हुआ है और यह समृद्धि, खुशहाली तथा एकता का प्रतीक है। मकर संक्रांति के पर्व पर सूर्योदय के साथ सूर्य देवता की पूजा अर्चना का महत्व बताया और इस अवसर पर राज्य की जनता के लिए सुख-शांति की कामना की। कार्यक्रम के दौरान ग्रामवासियों के बीच उन्होंने विभिन्न विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी और आगामी योजनाओं को साझा किया। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार हमेशा ग्रामीण क्षेत्रों में विकास और सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में कई योजनाएं चल रही हैं। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कार्यक्रम के दौरान साहू समाज की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह समाज सदैव एकता, सामाजिक सहयोग और संस्कृति के संवर्धन के लिए प्रेरणा देता रहा है। उन्होंने कहा कि साहू समाज ने अपने परिश्रम और समर्पण से न केवल अपनी पहचान बनाई है, बल्कि समाज के अन्य वर्गों को भी प्रगति और सद्भाव के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी है। उप मुख्यमंत्री शर्मा ने यह भी कहा कि साहू समाज ने मकर संक्रांति जैसे महत्वपूर्ण पर्व पर माँ कर्मा मंदिर की स्थापना कर अपनी परंपराओं और सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने का एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार इस समाज के विकास और उनके प्रयासों में हरसंभव सहयोग प्रदान करेगी।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!