राजधानी से जनता तक । चरण सिंह क्षेत्रपाल । देवभोग – आज 14 जनवरी को मां निलीकुम्हडे़न स्टेडियम कुम्हड़ईकला में फाइनल मैच का मुकाबला झरी गांव (चंदा हांडी) वर्सेस देवभोग बालाजी इलेवन(छत्तीसगढ़) के बीच हुआ मुकाबला मां निलीकुम्हडे़न स्टेडियम कुम्हड़ईकला के ऐतिहासिक मैदान पर खेला गया तो इस मैदान में खचाखच 2,3 हजार दर्शकों की भीड़ फाइनल मैच देखने के लिए भारी उमड़ी हुई थी।जिसके लिए दोनों ही टीमें पूरे जोश के साथ मैदान उत्तर कर खिताब जीत दर्ज करना चाही, इसी कड़ी में दोनों के बीच टास हुई तो बालाजी टीम टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। झरी गांव टीम पहले बल्लेबाजी करने जैसे ही मैदान में उतरे तो 10 ओवर में सर्वाधिक रन जड़कर अपना रन स्कोर को सभी खिलाड़ियों ने चौंके छक्के लगाकर 167 रन बनाकर एक विशाल स्कोर खड़ा किया,बालाजी के गेंदबाजों ने अपने गेंदों में झरी गांव के बल्लेबाजों को सिकंजा में कस नही पायीं, झिरी गांव के बल्लेबाजों ने जिस तरह से रन बनाए, हजारों दर्शकों ने देखकर हेराना हो गये। बल्लेबाज हर गेंदों में रन बनाते रहे, दूसरी पारी में बालाजी टीम बल्लेबाजी की तो झरी गांव के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए बालाजी टीम को एक एक करके सभी बल्लेबाजों को पतझड़ की तरह 129 रनों पर सिमट दिया। वहीं मेजबानी की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही। पहली पारी में बालाजी टीम की गेंदबाजी ठीक नहीं रहा खराब गेंदबाजी के कारण झरी गांव टीम ने फाइनल मैच में 10 ओवर में सर्वाधिक रन 167 बना कर टीम की अच्छी शुरुआत हुई। बालाजी टीम ने पहली विकेट जैसे ही गिरा तो उसके बाद विकेट का गिरना सिलसिला जारी रहा। बालाजी टीम के कप्तान अपनी जिम्मेदारी निभा कर रन स्कोर को आगे बढ़ाते हुए लक्ष्य के करीब पहुंच कर मात्र 38 रन बना पानें में नाकामयाब रही। झरी गांव टीम के तावड तोड़ बल्लेबाज रोशन मांझी ने 12 ओवरों में 50 रन बना कर अपनी टीम को मजबूती खड़ी कर दी।साथ में गेंदबाजी भी किया और 3 विकेट लिए आज के इस टूर्नामेंट में रोशन मांझी ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। तथा बालाजी टीम की और सर्वाधिक विकेट लेने वाले धनेश्वर वर्मा को’ मैन ऑफ द ‘सीरीज दिया गया। प्रथम विजेता खिलाड़ियों को 50 हजार रुपए नकद पुरस्कार दिया गया, तथा उपविजेता टीम को द्वितीय पुरस्कार 25 हजार रुपए, इस फाइनल मैच मुकाबले में भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष शोभाचंद पात्र को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था, विशेष अतिथि शोभा चंद पात्र ने विजेता खिलाड़ियों व उपविजेता टीमों को ट्राफी व नगदी राशि अपने हाथों से देकर खूब सम्मान किया । और उन्होंने द्वितीय स्थान प्राप्त उप-विजेता खिलाड़ियों के उनके मनोबल बढ़ाते हुए, उन्होंने यह कहा कि खेल में हार जीत तो चलती रहती है, यह हार जीत का खेल है, हमेशा एक ही टीम को जीत मिलती है, तो दूसरी टीम उपविजेता होती है।इसमें मन को निराश नहीं करनी चाहिए। बल्कि और ज्यादा यह प्रयास करना चाहिए कि इस बार हमने हारी है, आगामी दिनों में जब इस तरह खेल प्रतियोगिता आयोजित कि जावेगी, तो हम उच्च उड़ान भर कर विजेता बनने की उम्मीद लगा कर खेलेंगे। कार्यक्रम के समापन समारोह में उपस्थित सभी ग्रामवासियों को व क्रिकेट के आयोजन कर्ता युवाओं को हार्दिक बधाई एवं सधन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया गया।आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गांव के पुजारी, शोभा चंद पात्र जिला व्यापारी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष,जिला भाजपा मंत्री चमार सिंह पात्र,पूर्व सरपंच प्रतिनिधि परमेश्वर ध्रुवा, सुशील कुमार पाण्डेय,घेबर चंद डोंगरे, आंनद डोंगरे,व अन्य सभी ग्रामीण जनता सहित कई लोग मौजूद थे।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



