10 लाख की सीसी सड़क उखड़ी ग्रामीणों ने लगाया गंभीर आरोप जांच का आश्वासन

*मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:* छत्तीसगढ़ के एमसीबी जिले के ग्राम पंचायत कोडांगी के उरांवपारा में मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के तहत सीसी सड़क बनाई गई है. करीब 10 लाख रुपए की लागत से सड़क का काम एक महीने पहले ही पूरा हुआ है. अब यह सड़क उखड़ने लगी है. सड़कों पर मोटी दरारें पड़ गई हैं,ग्रामीणों का आरोप: उरांवपारा के ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क बनाने के लिए घटिया सामग्री का इस्तेमाल हुआ है. ठेकेदार ने जल्दबाजी की है और निर्माण कार्य पूरा कर बिल पास करा लिया. सड़क निर्माण की निगरानी के लिए जिम्मेदार अधिकारियों और इंजीनियरों ने इसे अनदेखा कर दिया। निर्माण के समय ही सामग्री की गुणवत्ता पर सवाल उठे थे. सड़क निर्माण में पानी का छिड़काव तक सही तरीके से नहीं किया गया, जिससे सड़क कमजोर हो गई-ग्रामीणों की उम्मीद थी कि एक मजबूत और टिकाऊ सड़क मिलेगी, लेकिन यह भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। ग्रामीणों में आक्रोश, ठेकेदार पर गंभीर आरोप: ग्रामीणों ने ठेकेदार और संबंधित अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़कों में पड़ी दरारों को छुपाने के लिए सीमेंट का घोल डाला जा रहा है, लेकिन सड़क की स्थिति बद से बदतर हो रही है। महीनेभर पहले बनी सीसी सड़क का हाल। जांच का आश्वासन, ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि बार बार शिकायतों के बावजूद प्रशासन मौन है. वहीं परियोजना निदेशक नितेश उपाध्याय ने इस मामले को संज्ञान में लेने और जांच का भरोसा दिया है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!