उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के नेतृत्व में क्षेत्रीय विकास को मिली गति, क्षेत्रवासियों के लिए संजीवनी साबित होगा

राजधानी से जनता तक जिला प्रमुख पवन तिवारी कबीरधाम

ग्राम पंचायत घुघरी कला में 41 लाख 65 हजार रूपए की लागत से पक्की सड़क निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन किया गया

जनप्रतिनिधियों ने कहा- उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का बड़प्पन, जो विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन क्षेत्रीय, स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ कराते हैं

कवर्धा । कबीरधाम जिले के समुचित विकास की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा द्वारा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में पक्की सड़कों के निर्माण की स्वीकृति दी गई है। इसी क्रम में कवर्धा विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत घुघरी कला में 41 लाख 65 हजार रुपये की लागत से सीसी सड़क निर्माण के लिए स्वीकृति मिली है। सड़क निर्माण कार्य का विधिवत पूजा-अर्चना के साथ क्षेत्रीय और स्थानीय जनप्रतिनिधयों द्वारा भूमि पूजन किया गया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इस मौके पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका यह बड़प्पन है कि वे अपने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन कराते हैं। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के नेतृत्व में क्षेत्र के विकास कार्यों की गति तेज हुई है, जो क्षेत्रवासियों के लिए संजीवनी साबित होगी। इस सड़क निर्माण से क्षेत्र में यातायात की सुविधा में सुधार होगा और ग्रामीणों को आवागमन में आसानी होगी। इसके अलावा क्षेत्र के विकास के लिए यह एक अहम कदम साबित होगा। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के प्रयासों से क्षेत्रीय विकास को गति मिली है और वे हमेशा अपने कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को विश्वास में लेकर विकास कार्यों को प्राथमिकता देते हैं। उनका यह दृष्टिकोण जिले के हर ग्रामवासियों के लिए लाभकारी है, जो आने वाले समय में जिले के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में परेटन वर्मा, वीरसिंह पटेल, चंदन पटेल, रोहित नाथ योगी, मिथलेश बंजारे, शंकर सोनवानी, नागेश्वर जयसवाल, राजकुमार जांगड़े समेत कई गणमान्य जनप्रतिनिधि और ग्रामवासी उपस्थित रहे। इस दौरान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने इस परियोजना के प्रति अपनी खुशी और आभार व्यक्त किया। भूमि पूजन कार्यक्रम में दानीराम चंद्रवंशी, जगन्नाथ वर्मा, रामलाल साहू, कृष्ण कुमार वैष्णव, दिलीप घृतलहरें, निर्मल लहरें, रामकुमार पटेल, हरीचंद पटेल, राजेंद्र साहू, शिव योगी, गौरी सेन, रामप्रसाद विशकर्मा, बल्लू सिंह राजपूत, घनेश पटेल, चैतराम साहू, रोहित साहू, भोला साहू, टोपा सिंह सहित ग्रामवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!