चोरी के मोटर सायकल के साथ आरोपी गिरफ्तार थाना पामगढ़ पुलिस की कार्यवाही

जांजगीर-चांपा पुलिस

*⏺️ आरोपी मोनू उर्फ कन्हैया कश्यप पिता जीवन लाल कश्यप उम्र 26 वर्ष निवासी चंडीपारा थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चाम्पा*

*⏺️ जप्ती – मो0सा0 सी. बी. साइन क्रमांक सीजी-12 ए. जेड. 0326 कीमती 20000 हजार रुपए को बरामद किया गया*

 

*⏺️ आरोपी के विरूध्द धारा 303(2), 3(5) बी.एन. एस. के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर*

 

⏩ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है की प्रार्थी बिजेन्द्र कुर्रे निवासी ग्राम जलसों थाना पामगढ़ द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया था की दिनांक 10.01.2025 के रात्रि 10.30 बजे यह अपने मोटर सायकल सी.बी. साइन क्रमांक सीजी-12 ए. जेड. 0326 से पामगढ़ से चंडीपारा गया था मोटर सायकल को दिग्विजय के घर के सामने खड़ा किया था कुछ समय बाद वापस आया तो मो0सा0 वहा पर नही था जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना पामगढ़ में अप0क्र0 22/2025 धारा 303(2) बी एन. एस. कायम कर विवेचना में लिया गया था।

⏩ विवेचना दौरान अज्ञात आरोपी एवम मोटर सायकल की पतासाजी की जा रही थी कि जरिये मुखबिर सूचना मिला की आरोपी मोनू उर्फ कन्हैया कश्यप निवासी चंडीपारा थाना पामगढ़ का उक्त चोरी गए मो0सा0 से शराब भट्ठी आया हुआ है की सूचना पर उक्त आरोपी को चोरी हुए मोटर सायकल के साथ घेरा बंदी कर पकड़ा हिरासत में लेकर पूछताछ कर मेमोरंडम कथन लिया जो घटना दिनांक को अपने एक अन्य साथी के साथ उक्त मो0सा0 को चोरी करना स्वीकार किया जो समक्ष गवाहों के उक्त चोरी हुए मोटर सायकल को बरामद किया जाकर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 17.01.2025 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। मामले में एक अन्य आरोपी फरार है जिसकी पतासाजी जारी है।

⏩उपरोक्त कार्यवाही मे उपनिरी. मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़, स.उ.नि. सरोज पाटले, आर. श्याम ओगरे, भुनेश्वर साहू, उमेश दिवाकर एवं थाना पामगढ़ स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  

टॉप स्टोरीज