प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वामित्व योजना के तहत वर्चुअल माध्यम से प्रॉपर्टी कार्ड वितरण कार्यक्रम को किया संबोधित

स्वामित्व योजना अंतर्गत किया गया प्रॉपर्टी कार्ड वितरण

जिले के हितग्राहियों को मिलेगा स्वामित्व योजना अंतर्गत प्रापर्टी कार्ड

कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने दिलाई नशा मुक्ति एवं स्वच्छता की शपथ

जांजगीर-चांपा / प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा छत्तीसगढ़ सहित देश भर में स्वामित्व योजना के तहत वर्चुअल प्रॉपर्टी कार्ड वितरण 18 जनवरी 2025 को किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला पंचायत के सभाकक्ष में वर्चुअल माध्यम से आयोजित  किया गया।

 

इस दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से स्वामित्व योजना से लाभान्वित देश के विभिन्न हितग्राहियों से संवाद भी किया। जिले के स्वामित्व योजना के लाभान्वित हितग्राहियों को उपस्थित अतिथियों के द्वारा प्रापर्टी कार्ड का वितरण किया गया।

 

इस दौरान विधायक श्रीमती शेषराज हरबंश, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्री प्रदीप पाटले, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कुसुम कमल साव, जिला पंचायत सदस्य श्री लखनलाल साहू, श्री अंबेश जांगड़े, श्री कार्तिकेश्वर स्वर्णकार,कलेक्टर श्री आकाश छिकारा , सहायक कलेक्टर श्री दुर्गा प्रसाद अधिकारी, जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे सहित जनप्रतिनिधि, हितग्राही मौजूद रहे। इसके साथ ही विकासखंड मुख्यालयों में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने नशा मुक्ति एवं स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक पामगढ़ श्रीमती शेषराज हरबंश ने कहा कि संपत्ति के दस्तावेज नहीं होने पर कई तरह के परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्वामित्व योजना के आ जाने के बाद गांव के घर, संपत्ति का दस्तावेज का मालिकाना हक मिल रहा है। इससे ग्रामीण, किसानों को फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना के माध्यम से आसानी से ऋण मिल सकेगा। श्री अंबेश जांगड़े ने कहा कि स्वामित्व योजना के माध्यम से प्रॉपटी कार्ड आसानी से किसानों को प्राप्त हो रहें है। इससे किसानों ग्रामीण, महिलाओं को उनका मालिका हक मिल रहा है। जिससे वे बैंक से लोन लेकर वह अपना रोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर बन रहें है। उन्होंने कहा किसानों को अब परेशान नहीं होना पड़ेगा सभी गांवो में सम्पत्ति कार्ड बनेगा। इस अवसर पर अतिथियों ने स्वामित्व योजना के तहत जगमहंत के कमलेश, कुटराबोड़ के अशोक, दीपक, पवन, जांजगीर के शिवगोपाल, खैरा के कैलाश, चरणदास, प्रकाशदास, बिरगहनी के श्रीराम साहू, समेलाल, नेतराम सहित विभिन्न हितग्राहियों को सम्पत्ति कार्ड का वितरण किया।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!