कलेक्टर आकाश छिकारा ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की समस्याएं

जनदर्शन में आज कुल 92 आवेदन हुए प्राप्त

जांजगीर-चांपा / कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने आज कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में सभी जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में जनदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से जिले के आमजनों की शिकायतों एवं मांग जैसे समस्याओं को सुना और उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को त्वरित कार्यवाही करते हुए समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। आज जनदर्शन में कुल 92 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
आज जनदर्शन में तहसील अकलतरा के ग्राम कोटमीसोनार निवासी श्री अमृत लाल द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि दिलाने, ग्राम परसाही बाना के श्री इन्द्रभुषण पटेल द्वारा जमीन का सीमाकंन कराने, तहसील पामगढ़ के ग्राम सिल्ली निवासी श्रीमती संगीता पंकज द्वारा स्वनिधि व्यवसाय हेतु आर्थिक सहायता दिलाने, ग्राम भिलौनी निवासी श्रीमती तुलसा बाई, दुलारा बाई एवं कचरा बाई द्वारा खाता विभाजन कराने, तहसील शिवरीनारायण के ग्राम सलखन निवासी श्री संतरू कश्यप द्वारा बेजा कब्जा हटवाने, नगर पंचायत खरौद के मांझापारा निवासियांे द्वारा मुक्तिधाम का सीमाकंन कराने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर श्री छिकारा ने प्राप्त सभी आवेदनों का संबंधित अधिकारियों द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!