राजधानी से जनता तक|कोरबा| जिले के सतरंगा- बालको ख़ूबसूरत मुख्य मार्ग पर भूमाफियाओं की नजर पड़ गई है, जहां हरे भरे पेड़ो की कटाई के साथ ही ज़मीन के दस्तावेज़ के साथ हेरफेर करते हुए सड़क किनारे की जमीन पर कब्जा करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। उक्त क्षेत्र मसाती ग्राम होने के कारण नक्शा उपलब्ध नहीं होता है जिसका भरपुर फायदा भू माफिया उठाने लगे है। पेड़ो की बलि देते हुए अवैध निर्माण का कार्य किया जा रहा है।
मामला जिले के कोरबा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत चुईया गांव मोहनपुर का है , सतरेंगामुख्य मार्ग में स्थित है, सैकड़ो हरे भरे पेड़ों को काटकर कब्जा किया जा रहा है। गांव वालों का कहना है कि बालको ठेकेदार राजू खान नामक व्यक्ति द्वारा यह कब्जा करवाया जा रहा। गांव वाले का यह भी कहना है कि फर्जी दस्तावेज के आधार पर सरकार की बेशकीमती जमीन पर कब्जा कर यहां निर्माण कराया जा रहा है।
फ्लर्टिंग में ही छुपाया गया काटे गए सैकड़ो बेशकीमती पेड़-प्लाटिंग के लिए पहले खेत के मेड़ो को बराबर किया गया। फिर पोकलेन मशीन की मदद से उन्हें उखाड़ दिया गया। प्लाटिंग के लिए पेड़ो की बलि चढ़ा दी गई है।
कोरबा एसडीएम सरोज महिलांगे ने कहा कि अवैध प्लॉटिंग कब्जा की जानकारी आप लोग से प्राप्त हो रही है, हम टीम गठित कर दस्तावेज की जांच करेंगे , गलत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



