राजधानी से जनता तक । बेमेतरा । टोपू चंद गोयल। गोंडवाना भवन, बिलाईमाता मंदिर समीप धमतरी छत्तीसगढ़ में रविवार 19 जनवरी को समता साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ राज्य इकाई के तत्वावधान में प्रथम अमर शहीद गेंदसिंह जी की पुण्य स्मृति दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के 57 विभूतियों को आमंत्रित कर अवार्ड 2025 राज्य अलंकरण से सम्मानित किया गया है, इसी तारतम्य में शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पंडरभट्ठा विकास खण्ड व जिला बेमेतरा में कार्यरत उत्कृष्ट शिक्षक कलाकार टेकराम साहू निवास ग्राम मजगांव को उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य सामाजिक, सांस्कृतिक, शिक्षा, खेलकूद नशाबंदी ग्राम उत्थान, महिला सशक्तिकरण पर्यावरण संस्कृति एवं सामाजिक समरसता आदि क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभाने हेतु उन्हें मंचासीन मुख्य अतिथियों पद्मश्री हेम चन्द्र मांझी जी पारंपरिक वनौषधि वैद्यराज नारायणपुर, जी. आर. राना पूर्व संयुक्त कलेक्टर व पूर्व अध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग छ. ग .शासन रायपुर, विशिष्ट अतिथि डॉ. गोकुल बंजारे “चंदन “सेवा निवृत्त आदर्श शिक्षक कवि रंगकर्मी एवं समाज सेवी बेमेतरा, डॉ .भागेश्वर पात्र नारायणपुर, डॉ. प्यारेलाल साहू झारखंड जमशेदपुर सामाजिक कार्यकर्ता,जी. आर. बंजारे “ज्वाला” प्रांतीय अध्यक्ष समता साहित्य अकादमी जालमपुर धमतरी के करकमलों “”समता साहित्य ज्ञान रत्न अवार्ड “” 2025 “” प्रदान कर सम्मानित किया गया है, इस अवसर पर बेमेतरा जिले के शिक्षक नरोत्तम लाल साहू, टेकराम साहू, संतोष साहू, अशोक साहू कलाकारों द्वारा राज्य गीत अरपा पैरी के धार, महानदी हे अपार ,लय पूर्वक प्रस्तुत किया गया, शिक्षक टेकराम साहू को सम्मानित होने पर शिक्षक देवनाथ साहू,अजय पात्रे,संजय मनहरे , नाथूराम साहू, नरोत्तम लाल साहू सहित आदि लोगों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com