जम्मू । पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की तरह जम्मू में भी बदमाशों ने एक थार में बैठे गैंगस्टर गटारू पर गोलियां बरसाई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। तीन हमलावरों ने लाल रंग की थार गाड़ी में सवार गैंगस्टर सुमित जंडियाल उर्फ गटारू को नजदीक से चार गोलियां मारीं। तीन गोलियां गटारू को लगीं। इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद तीनों हमलावर एक स्कूटी सवार को धक्का माकर उसकी स्कूटी छीनकर फरार हो गए। गटारू हत्याकांड को प्रसिद्ध पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की तरह ही अंजाम दिया गया है। वारदात के समय गटारू अकेले ही थार में सवार था। उसके पास भी पिस्तौल थी, लेकिन उसे वह निकाल नहीं पाया। वहीं, इस हत्याकांड के दो घंटे के भीतर ही इंटरनेट मीडिया के इंस्टाग्राम पर खौफ गैंग ने पोस्ट कर इस वारदात की जिम्मेदारी भी ले ली। पोस्ट में खौफ गैंग के दो लोगों अनिल राजा और बंटी राजा द्वारा इस हत्याकांड को अंजाम दिए जाने का दावा किया और कहा कि हमने अपने भाई शुन्नू की मौत का बदला ले लिया है। शुन्नू खौफ गैंग का सदस्य था, उसकी मौत पिछले साल कठुआ जिला में पुलिस के साथ एक मुठभेड़ में हुई थी। खौफ गैंग को अंदेशा था कि पुलिस को शुन्नू के बारे में गटारू ने ही सूचना दी थी।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है