भाजपा सरकार पर अखिलेश यादव का तीखा हमला, कहा- झूठ और लूट की नीति पर चल रही है सरकार

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री नव्व अखिलेश यादव ने भाजपा की सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने भाजपा को झूठी पार्टी करार देते हुए कहा कि भाजपा की सरकार झूठ और लूट की नीति पर काम कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने जनता को ठगने के लिए हर विभाग और योजना में लूट की है, और उसके द्वारा किए गए सारे वादे सिर्फ झूठ साबित हुए हैं।अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों, नौजवानों, छात्रों और व्यापारियों से झूठे वादे किए थे, जिनमें से कोई भी वादा पूरा नहीं किया गया। उन्होंने किसानों के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि भाजपा ने उनकी आय दोगुना करने का वादा किया था, लेकिन इसके बजाय उनकी आय घट रही है और उन्हें उनकी फसलों का लागत मूल्य भी नहीं मिल रहा है। गन्ना किसानों का बकाया लगातार बढ़ता जा रहा है और इस साल अभी तक गन्ना मूल्य की घोषणा भी नहीं की गई है।इसके अलावा,  अखिलेश यादव ने भाजपा के निवेश और रोजगार के झूठे वादों की भी पोल खोली। उन्होंने कहा कि भाजपा ने प्रदेश में लाखों करोड़ों रुपये का निवेश लाने और लाखों नौकरियों का वादा किया था, लेकिन इनवेस्टर मीट्स में प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और बड़े उद्योगपतियों की उपस्थिति के बावजूद प्रदेश में कोई वास्तविक निवेश नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसी जिले में नई फैक्ट्री या कंपनी नहीं खुली, और इसके बजाय प्रदेश के बड़े व्यवसायी कानपुर, लखनऊ समेत अन्य स्थानों से अपना कारोबार बंद कर बाहर जा रहे हैं, जिससे बेरोजगारी बढ़ेगी अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर यह भी आरोप लगाया कि उसने प्रदेश में कोई ठोस विकास कार्य नहीं किया, जिसे जनता के बीच प्रस्तुत किया जा सके। उन्होंने कहा कि अब भाजपा सरकार के दिन गिनने के लिए रह गए हैं, इसलिए वह जनता को भ्रमित करने के लिए झूठी घोषणाएं कर रही है, जिनके लिए कोई बजट नहीं है।अखिलेश यादव ने भाजपा की बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और ध्वस्त कानून व्यवस्था को लेकर भी हमला किया और कहा कि भाजपा इन समस्याओं से ध्यान हटाने के लिए प्रोपगैंडा कर रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि 2027 के विधानसभा चुनावों में जनता भाजपा के झूठ और लूट के शासन का अंत करेगी और राज्य में सत्ता परिवर्तन होगा।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!
WhatsApp us