राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने दिलाई शपथ

नये मतदाताओं को ईपिक कार्ड प्रदान कर किया सम्मानित

जांजगीर-चांपा / राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2025 के अवसर पर आज जिला मुख्यालय स्थित ऑडिटोरियम में राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा निर्वाचन एवं स्वीप गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही नव मतदाताओं को ईपिक कार्ड का वितरण किया गया है। इस दौरान युवाओं द्वारा नुक्कड़-नाटक के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में माननीय प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय जांजगीर श्रीमती गीता नेवारे, अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश-कुटुम्ब न्यायालय जांजगीर श्री राजेन्द्र कुमार वर्मा, पंचम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जांजगीर श्रीमती प्रियंका अग्रवाल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जांजगीर की सचिव एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती रविन्दर कौर, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश छिकारा, पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री गोकुल रावटे, अपर कलेक्टर श्री आर के तंबोली सहित विभन्न अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय जांजगीर श्रीमती गीता नेवारे ने सभी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मतदाता दिवस हमारे मतदाताओं एवं युवा मतदाताओं को समर्पित किया गया मतदान का अधिकार हम सबको मिला है लेकिन उसके साथ ही साथ हम सबकी जिम्मेदारी बढ़ गई है। इस दौरान उन्होंने युवाओं को लोकतंत्र को मजबूत बनाने को लेकर उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय जांजगीर श्रीमती गीता नेवारे ने सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने शपथ दिलाई। इसके साथ ही अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश-कुटुम्ब न्यायालय जांजगीर श्री राजेन्द्र कुमार वर्मा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जांजगीर की सचिव एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती रविन्दर कौर ने कार्यक्रम को संबोधित किया।

 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश छिकारा ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश में मजबूत लोकतंत्र का आधार मतदाता है। इस दौरान उन्होंने युवाओ को लोकतंत्र में मतदाताओं को जो जिम्मेदारी और अधिकार दिए गए हैं उनके बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वोट का अधिकार हम सबको समान रूप से दिया गया है। अपने मताधिकार का प्रयोग बिना किसी लोभ के निर्भिक होकर करना है। पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला ने मताधिकार का महत्व को बताते हुए सभी से आह्वान कर कहा कि मतदान के लिए अपने घर परिवार व आस पास के लोगो को प्रेरित करे और सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!