ओपन स्कूल 10 वीं 12वीं की मुख्य परीक्षा 26 मार्च से 82 हजार विद्यार्थी होंगे शामिल

राजधानी से जनता तक । रायपुर । ईश्वर नौरंगे । छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल दसवीं और बारहवीं की मार्च अप्रैल में होने वाले मुख्य अवसर परीक्षाओं का समय सारणी जारी कर दिया परीक्षा 26 मार्च से शुरू होगी यह परीक्षा प्रदेश में आयोजित की जाएगी 12वीं की परीक्षा 26 मार्च से शुरू होगी और 21 अप्रैल तक चलेगी वही दसवीं की परीक्षा 27 मार्च से शुरू होगी और 17 अप्रैल को अंतिम पेपर होगा छात्र-छात्राओं के ओपन स्कूल की समय सारणी वेबसाइट पर जाकर देखा सकते हैं इसके अलावा विद्यार्थी परीक्षा के टाइम टेबल के संबंध में अपने समीप स्थित अध्ययनशाला में जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं दोनों परीक्षाओं में करीबन 82 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे ।

परिक्षा के साथ ही प्रायोगिक परीक्षा

10वीं और 12वीं की सभी मुख्य परिक्षाएं सुबह की पारी 8:30 से शुरू होगी वहीं प्रायोगिक परीक्षा के संबंध में परीक्षा केदो से जानकारी मिलेगी मुख्य परीक्षा के साथ ही प्रायोगिक परीक्षा भी आयोजित कराई जाएगी 12वीं और 10वीं की मुख्य परीक्षा के अवकाश के दिनों में प्रायोगिक परीक्षा आयोजित कराया जाएगा क्योंकि परीक्षा की तिथि और समय परीक्षा केंद्र पर आधारित तय करेंगे सभी केंद्र अध्यक्ष को प्रायोगिक परीक्षा 21 अप्रैल से पहले पूरे करने का निर्देश दिया गया है ।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!