बीजापुर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों ने बड़ी सफलता हासिल की है। तुमरेल के जंगल में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गए विस्फोटक और अन्य सामग्री बरामद की। बरामद सामग्री में 10 क्विंटल यूरिया, डेटोनेटर, आईईडी बनाने की सामग्री, नक्सलियों की काली वर्दी और अन्य उपकरण शामिल हैं।
इससे पहले, कोमटपल्ली क्षेत्र में भी सुरक्षाबलों को बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री मिली थी। पामेड़ थाना में नवीन सुरक्षा कैंप की स्थापना के बाद, कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम 29 जनवरी 2025 को तलाशी अभियान पर निकली थी, तभी यह सामग्री बरामद की गई। सुरक्षाबलों ने बरामद सामग्री को सुरक्षित नष्ट कर दिया है और इस कार्रवाई से नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है। सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियानों को तेज कर दिया है और लगातार गश्त और तलाशी अभियान चला रहे हैं, ताकि नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके। सुरक्षाबलों का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है