वार्ड क्रमांक 45 से पार्षद प्रत्याशी बद्री किरण ने पेश की मजबूत दावेदारी, कहा: जनता का मिल रहा समर्थन

कोरबा । नगरी निकाय चुनाव 2025 के मद्देनजर कांग्रेस एवं भाजपा ने वार्ड पार्षदों की सूची जारी कर दी है, वही वार्ड क्रमांक 45 से कांग्रेस ने प्रत्याशी के रूप में बद्री किरण किरण पर भरोसा जताया है। बद्री किरण ने वार्ड में अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है।
पार्षद प्रत्याशि बद्री किरण ने बताया कि वह वार्ड एवं नगर के विकास के लिए एक बार फिर कार्य करना चाहते है, जिसके लिए उन्हें जनसमर्थन की आवश्यकता है। श्री किरण बताते है कि लगातार उनके द्वारा स्थानीय मुद्दों को उठाया गया है एवं समस्याओं के समाधान के लिए कार्य करते रहे है। जनता के बीच जाकर बतौर पार्षद बनने का एक बार फिर अवसर उन्हें मिला है जिसके लिए उन्होंने पार्टी का भी आभार व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि लगातार उन्हें वार्डवासियों द्वारा सकारात्मक जनसमर्थन भी प्राप्त हो रहा है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!