धान परिवहन ट्रक ने ले ली मासूम की जान,बनाहिल में 12 साल के छात्र की ठोकर से मौत

ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

अकलतरा। आपको बता दे ओम प्रकाश केवट 12 साल शासकीय मिडिल स्कूल में कक्षा 6 वी का छात्र था। शनिवार को दोपहर 2.30 बजे स्कूल की छुट्टी होने के बाद वह अपने अन्य साथियों के साथ घर जा रहा था। इस दौरान धान परिवहन ट्रक ने तेज रफ्तार से चलते हुए सड़क किनारे चल रहे छात्र को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में छात्र घायल हो गया घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर परिजन पहुंचे जिसे उपचार के लिए सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने जब छात्र को चेक किया तो उसे मृत घोषित किया । घटना की जानकारी अकलतरा थाना को मिलने पर अस्पताल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। ट्रक चालक फरार है वही ट्रक को पुलिस ने जब्त किया।

ग्रामीण और परिजनों ने मिलकर किया चक्काजाम

गुस्से में गांव के ग्रामीणों,परिजनों ने मिलकर बनाहिल मुख्य मार्ग पर चक्का जाम किया गया था जिसे समाप्त किया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की हालत खराब से रोजाना सैकड़ों की संख्या में भरी वाहनों को आवाजाही तेज रफ्तार में होती है मगर सड़क निर्माण को लेकर कोई पहल नहीं की गई। वही ट्रक मालिक और परिजनों में आपस में बात चल रही है , खबर लिखे जाने तक ।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है