अध्यक्ष के लिए सफेद रंग और पार्षद के लिए गुलाबी रंग में होगा प्रत्याशियों नाम और चुनाव चिन्ह
जांजगीर-चांपा 3 फरवरी 2025/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश छिकारा के निर्देशन में नगरीय निकाय निर्वाचन हेतु आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में मीडिया प्रतिनिधियों के लिए कार्यशाला आयोजित किया गया। कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर द्वारा ईव्हीएम प्रक्रिया संबंध में मीडिया प्रतिनिधियों की जानकारी दी। साथ ही मीडिया प्रतिनिधियों से मतदाताओं को जागरूक करने की अपील की।
कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर ने ई. व्ही. एम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नगरीय निकायों में चुनाव के लिए ई. व्ही. एम के ऊपर के हिस्से में सफेद लेबल पर नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रत्याशियों का नाम अंकित होगा। इसी तरह पार्षद पद के लिए इसके निचले हिस्से पर गुलाबी लेबल पर पार्षद पद के प्रत्याशियों का नाम अंकित होगा। कार्यशाला में बताया कि मतदाता को ई.व्ही.एम. पर अध्यक्ष एवं पार्षद पद के लिए अलग-अलग बटन दबाकर मतदान करना होगा। कार्यशाला में मीडिया प्रतिनिधियों की प्रश्नों का उत्तर देते हुए शंकाओं का समाधान किया गया एवं निर्वाचन प्रकिया के बारे में मीडिया प्रतिनिधियों को विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर, सहायक संचालक जनसंपर्क श्री जरीफ खान सहित मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है