आरोपियों की विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्टर के तहत कार्यवाही कर भेजा गया नायक डिमांड पर
जांजगीर । आगामी नगरीय निकाय चुनाव एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए जिला पुलिस जांजगीर चांपा द्वारा श्री विवेक शुक्ला (IPS) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में थाना बलौदा पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वाले के विरुद्ध रेड कार्यवाही किया गया जिसमें आरोपी सावंत कुमार धनुवार उम्र 25 वर्ष निवासी जूनाडीह थाना बलौदा के कब्जे से 07 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब एवं आरोपी कीर्ति कुमार ओग्रे उम्र 23 साल निवासी ठड़गाबहरा बलौदा के कब्जे से 07 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जुमला कीमती 2800/रुपया बरामद किया जाकर आरोपियों के विरुद्ध धारा आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक अशोक कुमार वैष्णव थाना प्रभारी बलौदा, सउनि कौशल सिदार, प्रतिभा राठौर, महिला प्र0आर0 रामकुमारी मार्को, आर0 श्याम राठौर, महेश राज, अंचल कटकवार, हेमंत साहू, रूपेश डहरिया, देवराज लसार, म0आर0 ज्योति प्रभा अनंत का सराहनीय योगदान रहा।
![Rajdhani Se Janta Tak](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/uploads/2023/08/Picsart_23-04-17_18-28-31-971-1_uwp_avatar_thumb.jpg)
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है
![Voice Reader](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)