अंबेडकर स्कूल के योगेश साहू नेशनल लैक्रॉस खेलने के लिए राजस्थान रवाना

राजधानी से जनता तक । सक्ती – जांजगीर चांपा सांसद कमलेश जांगड़े के गृह ग्राम में संचालित अंबेडकर पब्लिक स्कूल मसनिया कला का कक्षा आठवीं का विद्यार्थी योगेश कुमार साहू पिता कृष्ण कुमार साहू जिनका लेक्रॉस चैंपियनशिप में राष्ट्रीय स्तर में चयन हुआ है जिनका मैच उदयपुर राजस्थान में दिनांक 7 फरवरी से 9 फरवरी तक होगा जिसके लिए स्कूल के शिक्षक लीलाधर चौहान एवं योगेश कुमार साहू अपने टीम के साथ राजस्थान के लिए रवाना हो चुके हैं योगेश कुमार साहू पढ़ाई के साथ-साथ सभी गतिविधियों में आगे रहता है यहां बच्चा जांजगीर चांपा सांसद कमलेश जांगड़े के गृह ग्राम से है उनके गृह गांव में बहुत अच्छा से अंबेडकर पब्लिक स्कूल मसनिया कला संचालित हो रहा है योगेश कुमार साहू का राष्ट्रीय स्तर में चयन होने पर पूरे गांव एवं जिले में खुशी का माहौल है यह नवीन जिला सक्ती के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है कि इस जिले से बच्चे का राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है वहीं सांसद कमलेश जांगड़े स्कूल के मार्गदर्शक एवं नवभारत ब्यूरो चीफ सुमित शर्मा तथा स्कूल के डायरेक्टर बी डी चौहान स्कूल उपाध्यक्ष ईश्वरी भास्कर स्कूल समिति सचिव राजीव डनसेना कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार साहू स्कूल एच एम ज्योति पटेल असिस्टेंट एच एम साहित्य साहू एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने योगेश कुमार साहू के उज्जवल भविष्य का कामना किए हैं एवं राजस्थान में अच्छा प्रदर्शन करके अंतरराष्ट्रीय स्तर में भी चयन होने के लिए शुभकामना दिए हैं योगेश कुमार साहू अपना अच्छा प्रदर्शन का श्रेय डीएसपी के आर चौहान एवं लेक्रॉस चैंपियनशिप के मुख्य चयनकर्ता देवअवतार चौधरी एवं स्कूल के डायरेक्टर बी डी चौहान को दिए हैं उन्होंने आगे बताया कि इनके मार्गदर्शन एवं कड़ी मेहनत से उनका राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है वहां कड़ी से कड़ी मेहनत करके इस खेल में आगे बढ़कर जिला एवं राज्य का नाम रोशन करना चाहते हैं योगेश कुमार साहू के पिता कृषि मजदूरी करके अपने बच्चे का उज्जवल भविष्य के लिए प्राइवेट स्कूल में पढ़ा रहे है उनके चयन से उनके माता पिता एवं पूरे परिवार में खुशी का लहर है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!