नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा चुनाव का प्रचार खत्म हो चुका है, कल यानी कि बुधवार को वोटिंग होनी है। इसके पहले दिल्ली में हाई वोल्टेज ड्रामा जारी है। सीएम आतिशी ने पहले रमेश बिधूड़ी और उनके बेटों पर आरोप लगाया। दिल्ली पुलिस ने बीती रात गोविंदपुरी में हुए हंगामे को लेकर सीएम आतिशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इसकी जानकारी खुद सीएम ने दी है। पुलिस ने आतिशी पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है।
Delhi CM Atishi leaves after campaign ends, workers clash with police; FIR registered for violation of code of conduct : पुलिस ने बताया कि आतिशी अपने काफिले से रात में निकली थीं, प्रचार खत्म होने पर ऐसा करना संभव नहीं है। यह आचार संहिता का उल्लंघन है। पुलिस ने जब इस दौरान वीडियो बनाया तो आतिशी के समर्थकों ने विरोध किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच नोकझोंक भी देखने को मिली। दिल्ली पुलिस ने आतिशी के कार्यकर्ता के खिलाफ भी FIR दर्ज कर ली है।दिल्ली पुलिस ने दो मुकदमे दर्ज किए हैं। एक मामला आतिशी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का दर्ज हुआ है। दूसरा आतिशी के समर्थकों के खिलाफ हुआ है, क्योंकि उन्होने पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी की और इलेक्शन कमीशन के सदस्य बनकर रमेश बिधूड़ी के भतीजो का रास्ता रोका था। रमेश बिधूड़ी के भतीजे के खिलाफ भी पुलिस ने कलंदरा (NCR) दर्ज की है। आतिशी पर आरोप है कि वो 10 गाड़ियों में अपने 50-60 समर्थकों के साथ पहुंची थीं। पुलिस ने जब आचार संहिता का हवाला देते हुए वहां से जाने के लिए कहा तो उन्होंने मना कर दिया। सीएम आतिशी बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के बेटों के खिलाफ शिकायत करने पहुंची थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि उनके बेटे और भतीजे लोगों को डरा रहे हैं। जिससे चुनाव प्रभावित हो रहा है। इसी दौरान वे अपने पूरे काफिले के साथ मौजूद थीं।
![Rajdhani Se Janta Tak](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/uploads/2023/08/Picsart_23-04-17_18-28-31-971-1_uwp_avatar_thumb.jpg)
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है
![Voice Reader](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)