राजधानी से जनता तक । गरियाबंद । जिला संवाददाता-चरण सिंह क्षेत्रपाल । त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 में माह फरवरी में तृतीय चरण से सम्पन्न होनी है, छतीसगढ़ निर्वाचन आयोग द्वारा सभी जिलों में तैयारी जोरों से चल रही है, इसी तदानुसार जिले में जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपने अपने स्तरों पर भलीभांति से आम निर्वाचन सम्पन्न कराए जाने ब्लाक में पदस्थ सभी अधिकारी व कर्मचारीयों को आम निर्वाचन को मद्देनजर रखने पंचायत चुनाव अधिनियम को लेकर उक्त ग्राम पंचायतों में विधिवत देवभोग विकास खण्ड के 53 ग्राम पंचायतों में सरपंच,पंच व अन्य पदों पर निर्वाचित के लिए अधिकाधिक लोगों ने नामांकन दाखिल किये गए है,और चुनाव मैदान में उतरे हैं। इसी अनुरूप ही विगत चुनाव में डूमरबाहाल ग्राम पंचायत में सरपंच को निर्विरोध चुने गए थे, लेकिन इसी साल डूमरबाहाल में 13 वार्ड़ के 13 पंचों को ग्रामीणों ने निर्विरोध चुनें हैं। पिछले चुनाव में वार्ड़ पंच को लेकर ग्रामीण जनताओं ने वार्ड़ नम्बर,1,या 2 पंचों को निर्विरोध चुने गए थे । किंतु इस साल वार्ड़ नम्बर 1 से 13 तक के वार्ड़ पंचों को ग्रामीणों ने निर्विरोध चुने गए हैं। गांव में सभी पंचों को निर्विरोध चुने जाने पर राजनीति दबदबा नरम और शिथिल वातावरण बना हुआ हैं। ज्यादा लोग राजनीति में दिलचस्पी दिखाई नहीं दे रहे हैं।अब ये देखना होगा कि ग्राम पंचायत सरपंच पद के लिए 2 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे हैं। जितेन्द्र मांझी और दुकलेश्वर ध्रुवा दोनों के बीच आमने-सामने कड़ी मुकाबला होने की ऐसी सम्भावना बताई जा रही है। दोनों उम्मीदवार आदिवासी समाज से है, एक दूसरे से रिश्ता नाता मधुर संबंध जुड़ा हुआ है, दोनों हंसी खुशी से यह पंचायत चुनाव लड़ रहे हैं। तथा दोनों ने जन सम्पर्क में जुट चुके हैं। लेकिन बड़ी रोचक बात यह है, कि दोनों उम्मीदवार एक दूसरे से किसी से कम नहीं हैं। सरपंच उम्मीदवार दुकलेश्वर ध्रुवा और जितेन्द्र मांझी अजजा समाज के वरिष्ठ समाजसेवी और गांव के वरिष्ठ किसान के गिनते में आते हैं । दोनों उम्मीदवारों के पक्ष में ग्रामीण नागरिकों का आवाजाही करना शुरू हो गई हैं। लेकिन अभी वर्तमान में किसके किस्मत में पंचायत की सिंघासन होगी ये कह पाना नामुमकिन है। क्यों कि मतदान की गारंटी को कभी भी वास्तविक रूप से मालूम नहीं है। चूंकि इस साल चुनाव में युवा वर्ग ने राजनीति में सक्रिय भागीदारी निभाई गई है। इसी लिए चुनाव प्रक्रिया को सही तरीके से जनता (मतदाता) हीं दोनों के बीच में फैसला सूज बूझकर ही अपनी कीमती बहुमूल्य वोट डालेंगी। और सरपंच की कुर्सी में बैठने की अवसर प्रदान करेंगी।मात्र कुछ ही दिनों बाद मतदान होने को करीब वक्त आ चुकी है। थोड़ी सी और धैर्य रखने की आवश्यकता है।डूमरबाहाल में 13 वार्ड़ 13 पंचों को निर्विरोध चुने जाने पर ग्रामवासियों में खुशियां झलक दिखाई दिया है।13 वार्ड़ के पंचों को ग्रामीणों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
ग्रामीण बुजुर्गो ने बताया कि इस तरह पंचों को निर्विरोध हर इलेक्शन में किया जाए
इस साल डूमरबाहाल में 13 वार्ड़ 13 पंचों को निर्विरोध चुने जाने पर गांव में अपार खुशियां झलक उठीं। इन वार्ड पंचों को निर्विरोध चुने जाने पर बुजुर्गो, महिलाओं, युवाओं व युवतियां व छोटे-छोटे बाल बच्चे सहित ने अपने- अपने वार्डो़ में भारी खुशियां मनाई गई। डूमरबाहाल में सरपंच, जनपद व जिला पंचायत सदस्य को ही वोट डालने होंगे। बाकी 13 वार्ड़ के पंचों को निर्विरोध चुने गए हैं। जिसमें 1 से 13 वार्ड़ के पंचों को निर्विरोध चुने जाने पर क्षेत्र में हर्ष का माहौल बना हुआ है।
![Rajdhani Se Janta Tak](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/uploads/2023/08/Picsart_23-04-17_18-28-31-971-1_uwp_avatar_thumb.jpg)
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है
![Voice Reader](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)