राजधानी से जनता तक । गरियाबंद: छत्तीसगढ़ में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के तहत गरियाबंद जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-01 (अनुसूचित जाति महिला आरक्षित सीट) से ग्राम बकली निवासी एवं लोकप्रिय नेता मुन्ना कुर्रे की धर्मपत्नी करेलिया कुर्रे ने भव्य रैली के साथ नामांकन दाखिल किया।
नामांकन से पहले करेलिया कुर्रे ने ग्राम बकली स्थित संत गुरु घासीदास बाबा के गुरुद्वारा और अन्य देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की। इसके बाद समर्थकों के साथ विशाल काफिला निकालते हुए जिला मुख्यालय गरियाबंद पहुंचकर जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया।
जनसेवा से लेकर जिला पंचायत तक का सफर
करेलिया कुर्रे पहले एक बार जनपद सदस्य और दो बार ग्राम पंचायत बकली की सरपंच रह चुकी हैं। उनके नेतृत्व में गांव को 4.80 करोड़ रुपये की विकास योजनाएं मिलीं, जिससे क्षेत्र की दशा और दिशा बदली। पहले सरपंच कार्यकाल की सफलता के बाद, सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित सीट पर भी उन्होंने दमदार जीत दर्ज कर दूसरी बार सरपंच बनीं।
मुन्ना कुर्रे का राजनीतिक अनुभव देगा मजबूती
करेलिया कुर्रे के पति मुन्ना कुर्रे समाजसेवी और युवा नेता हैं, जिन्होंने तहसील स्तरीय सतनामी समाज के दो बार अध्यक्ष के रूप में सेवा दी है। साथ ही, वे विभिन्न राज्य स्तरीय राजनीतिक पदों का भी जिम्मेदारी से निर्वहन कर चुके हैं। उनके सामाजिक और राजनीतिक सक्रियता का फायदा निश्चित रूप से करेलिया कुर्रे को मिलेगा।
क्षेत्र की जनता का अपार समर्थन
नामांकन के दौरान सैकड़ों समर्थकों की उपस्थिति करेलिया कुर्रे की लोकप्रियता को दर्शाती है। क्षेत्र के मतदाता उनके विकास कार्यों से प्रभावित होकर उन्हें जिला पंचायत में भेजने का मन बना चुके हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले चुनाव में वे क्षेत्र क्रमांक-01 से जीत का परचम लहराने में कितनी सफल होती हैं।
![Rajdhani Se Janta Tak](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/uploads/2023/08/Picsart_23-04-17_18-28-11-468-150x150.jpg?d=https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com
![Voice Reader](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)