छत्तीसगढ़ की बावन जातियों पर हिन्दी और गोंडी में है यह पुस्तक
रायपुर । छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमनसिंह से यहाँ उनके निवास कार्यालय में साहित्यिक संस्था ‘अगासदिया ‘के प्रतिनिधियों ने सौजन्य मुलाकात की. इस अवसर पर डॉ सिंह को संस्था के अध्यक्ष, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. परदेशी राम वर्मा और सदस्यों ने कंगला मांझी सम्मान समारोह से अवसर पर प्रकाशित पुस्तक ‘भारत -भूमिका ‘ की सौजन्य प्रति भेंट की.उन्होंने डॉ. सिंह को बताया कि यह पुस्तक छत्तीसगढ़ के महान आदिवासी नेता स्वर्गीय कंगला मांझी द्वारा लिखी गई थी , जो हिन्दी और गोंडी में है और छत्तीसगढ़ की बावन दलित, आदिवासी और पिछड़ी जातियों पर केंद्रित है. डॉ. रमन सिंह ने कहा कि स्वर्गीय कंगला मांझी ने छत्तीसगढ़ के सभी समाजों को जोडऩे का बड़ा काम किया। मांझी परिवार कई अवसरों पर मुझसे डॉ. परदेशीराम वर्मा के साथ मिला है। हमारे छत्तीसगढ़ में जो आपसी सदभावना सर्व समाज में है, वह उल्लेखनीय है। इसे हमारे पूर्वजों ने संस्कार देकर एकता और प्रेम का पाठ पढ़ाया है। डॉ. रमन सिंह से विगत चार फरवरी को हुई सौजन्य मुलाकात के दौरान ‘अगासदियाÓ के अध्यक्ष डॉ. परदेशी राम वर्मा ने उन्हें बताया कि विभिन्न प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए यह सम्मान समारोह 6 दिसम्बर 2024 को बालोद जिले में स्थित कंगला मांझी के गाँव बघमार में आयोजित किया गया था.संस्था द्वारा कंगला मांझी स्मृति सम्मान समारोह में प्रकाशित यह पुस्तक बहुत जल्द छत्तीसगढ़ी भाषा में भी प्रकाशित की जाएगी.डॉ. सिंह ने ‘अगासदिया संस्था द्वारा हिन्दी और गोंडी में ‘भारत भूमिका ‘ के प्रकाशन पर संस्था को बधाई दी और छत्तीसगढ़ी में इसके प्रकाशन की संस्था की योजना के लिए शुभकामनाएँ प्रकट की.डॉ. सिंह ने संस्था की विभिन्न रचनात्मक, साहित्यिक और सांस्कृतिक गतिविधियों की भी प्रशंसा की. विधानसभा अध्यक्ष से सौजन्य मुलाकात के लिए डॉ. वर्मा के साथ आए प्रतिनिधि मंडल में शहीद दुर्वाशा लाल निषाद के पिता मुनीलाल निषाद, साहित्यकार बद्रीप्रसाद पारकर और समाज सेवी प्रदीप पारकर भी शामिल थे.बद्री प्रसाद पारकर ने डॉ. सिंह को जानकारी दी कि संस्था की ओर से कंगला मांझी स्मृति सम्मान समारोह में डॉ. सोनाली चक्रवर्ती, डॉ. अशोक आकाश, चूड़ामणि पात्र, कमलेश चंद्राकर रामनाथ साहू और चोवाराम बादल को विभिन्न क्षेत्रों में उनकी महत्वपूर्ण उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया था।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है