नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान की समाप्ति तक औसतन 57.86 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। राष्ट्रीय राजधानी में सुबह से कुल मिलाकर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। मतदान के बाद दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी इसको लेकर कयासों का दाैर शुरू हो गया है। इस बीच कई चैनलों के एग्जिट पोल सामने आने लगे हैं। ऐसे में राजस्थान का मशहूर फलोदी सट्टा बाजार कहां पीछे रहता। उसने भी दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी,उसपर अपना फैसला सुना दिया है। इस बार इसके लगाए अनुमान की मानें तो इस बार मामला टाइट हो सकता है। आम आदमी पार्टी को 34-36 तो भारतीय जनता पार्टी को 34-36 और कांग्रेस को 0-1 सीट आने का अनुमान है। कुल मिलाकर दोनों ही पार्टियां सरकार बनाती दिख रही हैं, लेकिन बराबर की सीटें दी गई हैं। फलोदी सट्टा बाजार ने चुनाव करीब आता देख दूसरी बार अपना अनुमान बदला है। फलोदी सट्टा बाजार के अनुमान के मुताबिक दिल्ली में इस बार आम आदमी पार्टी (AAP) की सीटें पिछले बार के मुकाबले घट सकती हैं, हालांकि सरकार केजरीवाल की ही बनने वाली है। फलोदी सट्टा बाजार का नया अनुमान कितना सटीक होगा यह तो 8 फरवरी को ही पता चलेगा. दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट 8 फरवरी को जारी किया जाएगा।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है